3 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़) चम्पावत जनपद के सुखिढांग नेशनल हाइवे 09 पर टनकपुर से पिथौरागढ सवारी भरकर जा रही टेक्सी में लगी भीषण आग टेक्सी में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया बाहर हाइवे ओर चलती टेक्सी में लगी आग को देख आवाजाही करने वालो वाहनों ने रोक स्थानीय प्रशासान को दूरभाष पर जानकारी देकर घटना स्थल पर बुलाया। टेक्सी में सवार सभी यात्री जा रहे थे पिथौरागढ टेक्सी में क्यों कैसे लगी आग इसकी जांच जारी है।
