Home » राष्ट्रीय » शख्स के गले में पट्टा डालने का मामला: सीएम शिवराज ने जताई नाराजगी, 3 आरोपियों के घर चल सकता है बुलडोजर

शख्स के गले में पट्टा डालने का मामला: सीएम शिवराज ने जताई नाराजगी, 3 आरोपियों के घर चल सकता है बुलडोजर

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ मुस्लिम युवकों ने हिंदू युवक के गले में पट्टा डालकर उसे कुत्ते की तरह घुमाया था. अब इस मामले में बवाल मच गया है. इस घटना में तीन मुख्य आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है. आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मामले पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर को आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर नजीर पेश करने को कहा है.

बताया जा रहा है कि बुलडोजर की कार्रवाई करने के लिए नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता टीला जमालपुरा थाने पहुंच चुका है. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर, पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर टीला जमालपुरा थाना प्रभारी को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है.

बजरंग दल ने किया हंगामा
उससे पहले मामले की खबर लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी टीला जमालपुरा थाने पहुंच गए. उन्होंने यहां जोरदार प्रदर्शन किया. हिंदू संगठन ने आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से पीड़ित को आरोपियों ने प्रताड़ित किया है उसी तरह की कार्रवाई पुलिस द्वारा भी की जानी चाहिए.

धार्मिक स्वतंत्रता की लगी धाराएं
पीड़ित और उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक पर लगातार धर्मांतरण और मांस खाने का दबाव बना रहे थे. ऐसा न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे. यह भी आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक से लगातार पैसों की भी मांग कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धाराएं 365, 341, 342, 323, 327, 294, 427, 34 लगाई हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने खुद ये वीडियो वायरल किया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मैंने देखा वो वीडियो. वह बहुत गंभीर किस्म का वीडियो है. मानव का मानव के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. मैंने पुलिस कमिश्नर को तत्काल निर्देश दिए कि इसकी जांच करके सत्यता पता करें. 24 घंटे के अंदर इस पर कार्रवाई करें.

Tags: Bhopal news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- सीएम धामी ने वर्चुअल माध्यम से टनकपुर स्टेशन से नई ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

31मार्च(सीमांत की आवाज )30मार्च उत्तराखंड चंपावत के टनकपुर में  मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार  पुष्कर धामी ने टनकपुर-दौराई-टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या