Home » राष्ट्रीय » चम्पावत लोक अदालत में 139 मामलों का हुआ निस्तारण

चम्पावत लोक अदालत में 139 मामलों का हुआ निस्तारण

शनिवार को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत सम्पन्न हुई।

पांच अलग-अलग पीठों द्वारा जनपद के कुल 139 मामलों का निस्तारण किया गया। जिसमे समस्त न्यायालयो द्वारा 95 वादों व प्री लिटिगेशन बैंक रिकवरी के 44 वादों का निस्तारणकर सेटलमेंट किया गया।

जनपद में दो स्थानों में जिला मुख्यालय में दीवानी न्यायालय परिसर चम्पावत व अवर खण्ड न्यायालय टनकपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। मा0 जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में जिला एवं सत्र न्यायालय में गठित पीठ द्वारा 1 मोटर दुर्घटना क्लेम का निस्तारण कर 5 लाख का सेटलमेंट किया गया तथा दो मेट्रोमोनियल संबंधी मामलों का निस्तारण किया गया। वही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण वोहरा द्वारा 2 मेट्रोमोनियल, 1 एनआई एक्ट तथा 18 ट्रैफिक चालान के वादों का निस्तारण कर 78 हजार 700 रुपये का सेटलमेंट सहित कुल 21 वादों का निस्तारण किया गया।
सिविल सीनियर जज हेमन्त सिंह राणा द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में 1 वाद मेट्रोमोनियल, अन्य सिविल का 1 वाद, व ट्रैफिक चालान के 27 वादों का निस्तारण कर 37 हजार 500 का सेटलमेंट किया गया।
सिविल जज चम्पावत जहां आरा द्वारा क्रिमिनल कंपाउंड के 9 वादों, इन आई एक्ट के 2 वादों के साथ ही प्री- लिटिगेशन अंतर्गत बैंक रिकवरी के 23 वादों का निस्तारण किया गया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग टनकपुर में नितिन शाह के द्वारा क्रिमिनल कम्पाउंडेबल के 22 वाद, एनआई एक्ट के 6 वाद एवम मेट्रोमोनियल के 3 वादों के साथ ही प्री-लिटिगेशन के अंतर्गत बैंक रिकवरी के 21 वादों का निस्तारण कर सेटलमेंट किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला बार संघ के अधिवक्ताओं, नामित सदस्य पैनल अधिवक्ता तथा जन सामान्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा