अंडरटेकर WWE के सबसे महान रेसलर्स में से एक रहे हैं. अपने करियर में शायद ही उन्होंने किसी दिग्गज रेसलर को ना हराया हो. उन्होंने बिग शो, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन लगभग हर दिग्गज को मात दी है. आज हम उनके बारे में 5 फैक्ट्स जानेंगे.
01

अंडरटेकर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से रिटायर ले लिया है लेकिन अब भी रिंग में कभी-कभी नजर आते हैं वह लाइव मैच से पहले कुछ शो कंडक्ट कराते हैं. अंडरटेकर ने साल 2020 में wwe के साथ 15 साल के कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. इसके तहत अंडरटेकर 15 सालों तक डब्ल्यूडब्ल्यूई में बने रहेंगे. यानी उनका कांट्रैक्ट 2035 में खत्म होगा और तब तक अंडरटेकर डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर में 45 साल पूरे कर लेंगे. wwe
02

Wwe का हिस्सा होने के कारण रेसलर्स को कई बार देश से बाहर जाना पड़ता है. नतीजा यह होता है कि वह अपने लाइफ पार्टनर को समय नहीं दे पाते और उनका तलाक हो जाता है. दिग्गज रेसलर अंडरटेकर ने 3 शादियां की है. उन्होंने मिचल मैक कुल से शादी करने से पहले जोडी लिन से साला 1989 में शादी की थी. फिर उन्होंने सारा फ्रैंक से दूसरी शादी साल 2000 में की. अंडरटेकर ने अपनी लाइफ में कुल 3 शादी की.Mitchell mccool Instagram
03

साल 1994 में अंडरटेकर खुद से लड़े थे. अब आप कहेंगे कि यह कैसे संभव है कि कोई इंसान खुद से लड़े. आपको बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में ऐसा ही एक तरीका अपनाया था उन्होंने अंडरटेकर के सामने खड़ा नकली अंडरटेकर खड़ा दिया था.आपको बता दें कि नकली अंडरटेकर के रूप में ब्रायन ली थे जो अंडरटेकर के कजिन थे. wwe
04

बता दे कि अंडरटेकर ने जब डेब्यू किया तो उन्होंने अपना नाम केन द अंडरटेकर के नाम से रखा था. लेकिन यह नाम उनसे जल्दी वापस लिया गया. क्योंकि अंडरटेकर के भाई केन ने भी wwe में एंट्री कर ली थी. डब्ल्यूडब्ल्यूई ने केन को यह नाम दे दिया. तब से अंडरटेकर सिर्फ ‘द अंडरटेकर’ के नाम से जाने जाते हैं.wwe
05

भारत में WWE की जब भी बात आती है तो द ग्रेट खली का नाम बड़े शान से लिया जाता है. Wwe के मंच पर ग्रेट खली ने देश का नाम खूब रोशन किया है. महान रेसलर द अंडरटेकर (Undertaker) भी ग्रेट खली से भिड़ चुके है. खली ने साल 2006 में अंडरटेकर के साथ हुए मुकाबले में उनको हरा दिया था. wwe