29मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़) कैंची धाम में 15 जून को बड़ा आयोजन, सात सेक्टर में बंटेगा क्षेत्र; भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री
सोमवार को सीएम ने 15 जून को आयोजित होने वाले कैंची धाम मेले की तैयारियों को लेकर डीआइजी योगेंद्र रौतेला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक में चर्चा की। कहा कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहने की संभावना है। ऐसे में मेला परिसर…
सोमवार को सीएम ने 15 जून को आयोजित होने वाले कैंची धाम मेले की तैयारियों को लेकर डीआइजी योगेंद्र रौतेला, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक में चर्चा की।कहा कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहने की संभावना है। ऐसे में मेला परिसर में शांति व्यवस्था बनाने के साथ ही अन्य इंतजाम अभी से करना शुरू कर दें। मंदिर तक जाने के लिए यातायात प्लान व अन्य तैयारियां तत्काल पूरी कर ली जाए। उन्होंने कैंची धाम में पार्किंग व्यवस्था व पर्यटकों के ठहरने के लिए उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए।एसएसपी ने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की मौजूदगी में एक बैठक कर ली गई है। जिसके बाद पुलिस कानून व्यवस्था व यातायात प्लान बनाने में जुट गई है। 15 जून को गरमपानी से भीमताल तक का क्षेत्र सात सेक्टर में विभाजित रहेगा। करीब 300 वाहन शटल सेवा के लिए लगाए जाएंगे।
14 व 15 जून को भीमताल से कैंची धाम की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। फोर्स की मांग समेत अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई है। अगले माह एक और बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।