Home » राष्ट्रीय » चम्पावत के दोनो सर्किलों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के मध्य खेला गया वालीवाल सद्भावना मैच

चम्पावत के दोनो सर्किलों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के मध्य खेला गया वालीवाल सद्भावना मैच


दिनांक 16.08.2023 को  देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा *क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन* के पर्यवेक्षण  जनपद चम्पावत के *दोनो सर्किलों सर्किल टनकपुर व सर्किल चम्पावत में नियुक्त पुलिस बल के मध्य एक वालीवाल सद्भावना मैच* का आयोजन किया गया। जिसमें दोनो सर्किलों के सभी थानो/चौकियों/अग्निशमन केन्द्रो/पुलिस लाईन/ यातायात में नियुक्त पुलिसअधिकारियों/कर्मचारियों की 02 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त मैच में *श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत* द्वारा *मुख्य अतिथि* के रूप मे शिरकत की गयी। सभी खिलाडियों से परिचयोपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा *मैच का शुभारम्भ* किया गया।
        *श्री अविनाश वर्मा* पुलिस उपाधीक्षक महोदय टनकपुर के नेतृत्व में *टनकपुर टीम* व *श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक चम्पावत के नेतृत्वमें सर्किल चम्पावत* के मध्य मैच खेला गया जिसमें *सर्किल चंपावत टीम विजेता* रही।

*पुलिस अधीक्षक महदोय* द्वारा सभी *विजेताओं को पुरस्कृत* कर विजेता टीम को *ट्राफी प्रदान* की गयी।
इस अवसर पर *पुलिस अधीक्षक* महोदय द्वारा सभी अधिकारियो/कर्मचारियों को *पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटीयों से समय निकालकर* सदैव अपने स्वास्थ्य को फिट रखने हेतु समय-समय पर इस प्रकार के मैच खेलते रहने तथा *नियमित रूप से योग, प्राणायाम व व्यायाम* किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा

बिग न्यूज़ :- मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित ग्रामीण मोटर मार्गों के रखरखाव की जिम्मेदारी तय करने हेतु लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण निर्माण विभाग ( RWD ) को सयुंक्त बैठक कर सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण के कार्य आवंटन से सम्बन्धित स्पष्ट मानदण्ड निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण से सम्बन्धित कार्यों का स्पष्ट सीमांकन करने के निर्देश दिए हैं।