Home » राष्ट्रीय » नैनीताल,अल्मोड़ा,में लोकसभा टिकट में अजयो ने दोबरा बाजी मार ली लेकिन सवाल अब जीत का???

नैनीताल,अल्मोड़ा,में लोकसभा टिकट में अजयो ने दोबरा बाजी मार ली लेकिन सवाल अब जीत का???

केंद्र में भाजपा हाई कमान ने शनिवार देर शाम अलग अलग राज्यो में 195 लोकसभा सीटो पर प्रत्याशियों के चयन कर लिस्ट जारी कर दी है देवभूमि उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों पर टिहरी,नैनीताल,अल्मोड़ा, सीट पर सीटिंग M.P. को दोबारा प्रत्याशी घोषित कर दिया है जबकि पौड़ी,हरिद्वार,लोकसभा सीट पर अभी कसमकस बाकी है राजनीति के दांवपेंच में दो बकाया लोकसभा सीटो पर भी फैंसला जल्द आ जायेगा।

नैनीताल लोकसभा सीट पर अजय भट्ट अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर अजय टम्टा ने पार्टी पर समन्वय बनाकर टिकट दोबारा हांसिल तो कर लिया है लेकिन जनता के साथ पांच साल में कितना समन्वय और विश्वास जमा पाए है यह तो नतीजे आने पर ही पता लग पायेगा अब पहले बात करें नैनीताल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान में सांसद अजय भट्ट ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के ग्रह क्षेत्र खटीमा विधानसभा 70 में सांसद निधि से कितने कार्य किये है और उनका ग्रामीण क्षेत्रो में सांसद बनने के बाद कितना दौरा हुआ है यह तो अब वोटर ही बताएगा खटीमा क्षेत्र की जनता या फिर नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में विधानसभाओं का वोटर दोबारा एक ही चेहरे पर कितना विश्वास करे यह तो टिकट फाइनल के बाद चर्चा का बाजार गर्म है।

अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में दो बार से लगातार सांसद है अजय टम्टा केंद्रीय भाजपा हाईकमान ने तो इन पर तीसरी बार दांव खेल दिया है जनपद पिथौरागढ, जनपद चम्पावत अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में शामिल है लेकिन क्या इन दो बड़े जनपदों की जनता तीसरी बार पंसद करेगी या नही करेगी यह तो अब जनता तय करेगी अल्मोड़ा से भाजपा सांसद अजय टम्टा के बारे में आम जनमानस का कहना है कि इस बार अल्मोड़ा सीट पर भाजपा की जीत बमुश्किल ही हो पाएगी क्योंकि इस बार कुमाऊँ में जनमानस की आवाज़ इस बार युवा चेहरा थी लेकिन जब भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा हुई और पाया कि एक ही वही चेहरा है जिसको काम मे पूर्व में देखा जा चुका है जनपद पिथौरागढ़ की ग्रामीण जनता कितना पसंद करेंगी या नही यह तो नतीजे आने पर ही पता लग पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन ने राज्य से संबंधित प्रकरण में कैबिनेट सचिव तथा भारत सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की।

8 अप्रैल 2025 ( सीमांत की आवाज ) उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन ने राज्य से संबंधित प्रकरण में