24 अकटुबर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )
ब्लैकमेलिंग के आरोप में कथित पत्रकार और उसकी पत्नी गिरफ्तार
खटीमा। पूजा पाठ के बहाने एक व्यक्ति को घर बुलाकर उसे बेहोश कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक कथित पत्रकार व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पीड़ित से दो लाख 57 हजार रुपये और एक मोबाइल लिया था।
पीडित ने कि वह शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद पूजा पाठ का कार्य कर जीवन व्यतीत करते हैं । शिव कालोनी, वार्ड नंबर 17 निवासी बवीता अग्रवाल और वैभव अग्रवाल ने चार-पांच माह पहले उनको पूजा पाठ के लिए घर में बुलाया। बवीता ने उनको दूध में नशीला पदार्थ खिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया। बवीता और वैभव ने उनके वस्त्र उतार के नग्न फोटो और वीडियो बनाई। तब से दोनों लोग वीडियो वायरल की धमकियां देकर 2,57,000 रुपये और एक मोबाइल मांग चुके हैं। अभी भी वह पैसे न देने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि वह धमकियों से भयभीत हैं। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि बबीता और वैभव के विरुद्ध बीएनएस 308 (5) के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।