Home » राष्ट्रीय » सराफ पब्लिक स्कूल में मनाया गया धूमधाम से वार्षिकोत्सव–

सराफ पब्लिक स्कूल में मनाया गया धूमधाम से वार्षिकोत्सव–

धूम धाम और हर्षोल्लास से संपन्न हुआ सराफ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
आज दिनांक 02-12-2023 को सराफ पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन गया। सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रारूपों में अपने प्रदर्शन कौशल की प्रस्तुतियां दी।
विवित्सा शीर्षक पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व निर्धारित समयानुसार सांय पांच बजे मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध जलयोद्धा पद्मश्री उमाशंकर पांडेय ,विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डी के सिंह, पंतनगर विश्विद्यालय तथा पॉलिप्लेक्स के सम्मानित अतिथियों, डी के वर्मा जी, संजीव मित्तल जी, मानवेंद्र पंत जी के द्वारा विद्यालय प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार के साथ विद्यालय में आए हुए सभी अतिथियों , अभिभावकों और विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रमों की इस संध्या में बच्चों ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, पंजाबी डांस, पहाड़ी डांस, नवरस, ,सुरमयी शाम, मोबाइल के दुष्प्रभाव , शिव तांडव तथा भांगड़ा सहित अनेकों सांस्कृतिक एवम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए सराफ स्कूल को राज्य के अग्रणी विद्यालयों में रखकर सभी बच्चों को संदेश दिया कि वे मां और मातृभूमि के प्रति हमेशा निष्ठावान रहें। साथ ही साथ उन्होंने जल संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए सभी को आगे आने के लिए कहा।विद्यालय प्रधानाचार्य के द्वारा कार्यक्रम के बीच में विद्यालय की वार्षिक शैक्षणिक तथा सह शैक्षणिक उपलब्धियों के विवरण को प्रस्तुत किया गया। अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए अपने वक्तव्य में प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए सदैव तत्पर है।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के साथ विद्यालय कैबिनेट का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा

बिग न्यूज़ :- समयबद्धता से कार्य न होने की दशा में योजनाओं की लागत बढ़ने के दृष्टिगत मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को व्यय वित्त समिति में अनुमोदित सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर करने की सख्त हिदायत दी*

बिग न्यूज़ :- मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान में वांछित सशोंधन, जलवायु जोखिम, नीतिगत बिन्दुओं, राज्य के ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन की स्थिति, स्टेट एक्शन प्लान के वित्तीय पोषण, माॅनिटरिंग एव नियमित मूल्यांकन पर वन एवं पर्यावरण सहित सभी सम्बन्धित विभागों से विस्तृत चर्चा की।