Home » अंतराष्ट्रीय » उत्तराखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पार्किंग को लेकर मंसूरी में अधिकारियों व नगर के लोगो के साथ कि बैठक

उत्तराखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पार्किंग को लेकर मंसूरी में अधिकारियों व नगर के लोगो के साथ कि बैठक

पार्किंग की संभावनाएं तलाशेगा एमडीडीए
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने आज किंक्रेग स्थित कार पार्किंग में अधिकारियों और शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित कर शहर में पार्किंग की संभावनाएं तलाशने की बात कही इस दौरान वहां मौजूद लोगों द्वारा विभिन्न सुझाव भी दिए गए साथ ही किंक्रेग स्थित कार पार्किंग को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भी वार्ता की गई और पार्किंग स्थल से मसूरी माल रोड तक रोपवे संचालन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया

पत्रकारों से बातचीत करते हुए एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि शासन स्तर से निर्देशित किया गया है कि क्रिंकेग स्थिति कार पार्किंग को सुचारू रूप से संचालित किया जाए जिसके लिए होटल स्वामियों से वार्ता की गई है और बाहर से आने वाली टैक्सियों को यहां पर पार्क किया जाएगा और कार संचालन करने वालों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था भी की जाएगी
उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण निजी विकास कर्ताओं से पार्किंग निर्माण के लिए प्रस्ताव मांग रही है और मसूरी में एक निजी भूमि पर पार्किंग को स्वीकृति प्रदान की गई है उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ऐसे स्थलों का भी चयन किया जा रहा है जहां पर पार्किंग का निर्माण किया जा सके

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जाने वाले इको पार्क को लेकर बंशीधर तिवारी ने कहा कि इस संबंध में वन विभाग को अनापत्ति के लिए पत्र दिया गया है अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद इको पार्क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा
बहुउद्देशीय टाउन हॉल को लेकर उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा इसके संचालन करने को लेकर आग्रह किया गया है जिस पर विभाग द्वारा टाउन हॉल के विकास पर खर्च की गई धनराशि को हस्तानांतरित करने की बात कही गई है जिस पर कार्यवाही की जा रही है उन्होंने कहा कि मसूरी में आवासीय रूप स्वीकृत मानचित्र को में व्यवसायिक रूप में संचालित किया जा रहा है तो विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News