पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति
बरेली 7 मार्च, 2024ः मंडल क्रीड़ा संघ पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के तत्वावधान में रेलवे स्पोर्टस स्टेडियम, इज्जतनगर में 3 से 10 मार्च, 2024 तक आयोजित अंतर विभागीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के चैथे दिन कल देर रात हुई वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में यंत्रालय एवं लोको शेड की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें यंत्रालय की टीम ने अपना उत्त्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लोको शेड की टीम पर सीधे सेटों में 25-19 एवं 25-19 अंकों से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत खेला गया पहला मुकाबला कैरज एण्ड वैगन एवं सिगनल विभाग के मध्य खेला गया, जिसमें कैरज एण्ड वैगन ने अपने प्रतिद्वंदी सिगनल विभाग की टीम को 2 विकेट से पराजित किया। ’मैन आॅफ द मैच’ का खिताब के. लक्ष्मी को दिया गया, जिन्होंने 26 रन बनाये। क्रिकेट के दूसरे मुकाबले में इंजीनियरिंग ने लोको शेड विभाग की टीम को 21 रनों से परास्त कर विजय श्री प्राप्त की तथा ‘मैन आफ द मैच‘ का खिताब मोनू मीणा ने प्राप्त किया। जिन्होंने 11 रन बनाकर 4 विकेट लिये।
न्यू माॅडल काॅलोनी, रोड न0-8 पर स्पोर्टस मैदान पर खेले गए पहले क्रिकेट मैच में कार्मिक विभाग ने मेडिकल विभाग की टीम को 31 रनों से परास्त किया। 22 रन एवं 3 विेकेट लेकर मैन आफ द मैच का खिताब रामपाल ने प्राप्त किया। दूसरे मैच में भण्डार की टीम ने परिचालन विभाग की टीम को 69 रनों से परास्त किया। जिसमें मैन आफ द मैच का खिताब अमर सिंह मीणा ने प्राप्त किया। क्रिकेट मैच का तीसरा मुकाबले में रेलवे सुरक्षा बल ने लेखा विभाग की टीम को पराजित किया। समाचार लिखे जाने के समय तक प्रतियोगिता के अन्य मुकाबले खेले जा रहे थे। प्रतियोगिता के दौरान मंडल के अधिकारी, खिलाड़ी, कर्मचारी एवं खेलप्रेमी भारी संख्या में उपस्थित थे।