5 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) चंपावत जनपद के बनबसा उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के S.D.O.प्रशांत कुमार के तत्वाधान में दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर कैनाल विभाग के सभी अधिकारी कर्मियों ने एक विशाल भंडारे का बनबसा में आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया जिसमें पड़ोसी देश नेपाल के नागरिक समेत हजारों पूर्णागिरी आने वाले श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
अष्टमी के पावन अवसर पर सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा भंडारा आयोजित कराया गया। यह आयोजन नवरात्रि के आठवें दिन के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी, जो इस पर्व के उत्साह को और बढ़ाने में सहायक रही। अधिकारी ने इस मौके पर सभी को शुभकामनाएं दीं और सामाजिक एकता व सहभागिता के महत्व पर जोर दिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि समुदाय के बीच आपसी भाईचारे को भी मजबूत करने का एक माध्यम बना।