Home » अंतराष्ट्रीय » बिग ब्रेकिंग :- खटीमा नगर पालिका प्रभारी अधिशासी अधिकारी पर लगाया भरष्टाचार के आरोप

बिग ब्रेकिंग :- खटीमा नगर पालिका प्रभारी अधिशासी अधिकारी पर लगाया भरष्टाचार के आरोप

1 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) पालिका खटीमा द्वारा किये जा रहे नगर में विकास कार्यो पर उठने वाले सवाल आज कुछ नए नही है । पूर्व सभासद पावस गुप्ता ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ न्यायलय में जनहित याचिका दायर की है शिकायतकर्ता सभासद पावस ने यह भी बताया कि 26 बिंदुओं पर शिकायत एक जिलाधिकारी एवं अन्य उच्च अधिकारियों को की जा रही है।

 

 

श्री दीपक शुक्ला, कनिष्ट लिपिक/प्रभारी अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद खटीमा (ऊधम सिंह नगर) के संजय रेलवे पार्क में पूर्व में कराये गये समर सेबिल बोर के विज्ञप्ति / कोटेशन वर्तमान में निकालने एवं भ्रष्टाचार करने के सम्बन्ध में।

उपरोक्त विषयक कम में निवेदन करना है कि नगर पालिका परिषद खटीमा के प्रशासक एवं कनिष्ट लिपिक/प्रभारी अधिशासी अधिकारी श्री दीपक शुक्ला द्वारा आये दिन किसी न किसी कार्य को लेकर विवादों में रहते है। जिसमें कभी डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन एवं यूजर बार्ज वसूली कार्य ठेकेदारी पंजीकरण एवं नवीनीकरण कार्य एवं नगर पालिका खटीमा द्वारा कय किये गये हाईमास्क लाईट, कैमिकल कम, (विद्युत/सफाई) उपकरण कय एवं अन्य पालिका कार्यों की जाँच आदि जिनकी (रिट याचिका /पी०लाई०एल०) माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में विचाराधीन है। किन्तु नगर पालिका खटीमा नये-नये घोटाले करने से बाज नहीं आ रही है। जिसका एक और उदाहरण देखने को मिल रहा है-यह कि नगर पालिका खटीमा सीमान्तर्गत्त स्थित संजय रेलवे पार्क जो रेलवे विभाग की संम्पत्ति है जिसमें नगर पालिका खटीमा का कोई स्वामित्व नही है। फिर भी नगर पालिका खटीमा द्वारा पूर्व के गत वर्षों में उक्त पार्क में पालिका के लगभग 40 लाख रूपये से अधिक की धनराशि व्यय की जा चुके है। जिनकी जॉच गतिमान है और ऑडिट आपत्ति भी लगी हुई है। फिर भी नगर पालिका खटीमा द्वारा बिना स्वामित्व एवं बिना रेलवे विभाग की पूर्व अनुमति के उक्त पार्क में समर सेबल बोर (कम्प्लीट) कराया जा चुका है (छायाप्रति संलग्न है)। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि नगर पालिका परिषद खटीमा के कनिष्ट लिपिक / प्रभारी अधिशासी अधिकारी श्री दीपक शुक्ला द्वारा अपनी विवादित चिरपरिचित कार्यशैली को बनाये रखते हुए अपने कार्यालय के पत्र संख्या 121/स्टोर-समर सेबिल/2024-25 दिनोंक 22/06/2024 के द्वारा रेलवे विभाग की उक्त भूमि (संलय रेलवे पार्क) में पूर्व में हुये समस्सेबल बोर (कम्पलीट) की विज्ञापित दिनॉक 28 जून 2024 को दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला हल्द्वानी) के अंक में अल्प कालीन कोटेशन सूचना प्रकाशित की की गई है। जिसकी जाँच किया जाना नितांत आवश्यक है।

अतः महोदय से अनुरोध है कि नगर पालिका सीमान्तर्गत स्थित रेलवे विभाग की उक्त भूमि (रालय रेलवे पार्क) जिसका स्वामित्व नगर पालिका खटीमा के पास नहीं है की भूमि पर नगर पालिका परिषद खटीमा द्वारा पूर्व में समरसेबल बोर (कम्पलीट) कराया जा चुका है। जिसकी विज्ञप्ति वर्तमान में नगर पालिका परिषद खटीमा के कनिष्ट लिपिक/प्रभारी अधिशासी अधिकारी श्री दीपक शुक्ला द्वारा अपने कार्यालय के पत्र संख्या 121/स्टोर समर तेबिल/2024-25 दिनोंक 22/06/2024 के द्वारा दैनिक समाचार पत्र (अमर उजाला, हल्द्वानी) के अंक दिनोंक 28 जून, 2024 में प्रकाशित की गई है। जबकि यह कार्य पूर्व में कराया जा चुका है। जिसकी जाँच कर दोषी उत्तरदाता के विरूद्ध अति प्रभावी कार्यवाही करने का कष्ट करें। ताकि नगर पालिका परिषद खटीमा में हुए भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सकें।

<

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News