Home » अंतराष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- चम्पावत व टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत लोगों से लगभग 04.53 लाख रू0 की ऑनलाइन ठगी करने वाले 03 साईबर ठगो को चण्डीगढ़, राजस्थान व दिल्ली राज्य से गिरफ्तार कर, नोटिस तामील कराये गये, ठगी करने मे प्रयोग किये गये 04 मोबाईल फोन जब्त*

बिग न्यूज़ :- चम्पावत व टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत लोगों से लगभग 04.53 लाख रू0 की ऑनलाइन ठगी करने वाले 03 साईबर ठगो को चण्डीगढ़, राजस्थान व दिल्ली राज्य से गिरफ्तार कर, नोटिस तामील कराये गये, ठगी करने मे प्रयोग किये गये 04 मोबाईल फोन जब्त*

25 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )

*चम्पावत व टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत लोगों से लगभग 04.53 लाख रू0 की ऑनलाइन ठगी करने वाले 03 साईबर ठगो को चण्डीगढ़, राजस्थान व दिल्ली राज्य से गिरफ्तार कर, नोटिस तामील कराये गये, ठगी करने मे प्रयोग किये गये 04 मोबाईल फोन जब्त*

*श्री अजय गणपति पुलिस, अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा *पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत /टनकपुर* के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में *ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों* के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त के क्रम में जनपद चंपावत के *कोतवाली चम्पावत तथा टनकपुर* क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात *साइबर ठगो* द्वारा *03 व्यक्तियो से 4,53,600/रू0 की ऑनलाइन ठगी* की गई थी जिस सम्बन्ध में *चम्पावत तथा टनकपुर* में अभियोग पंजीकृत कर *विवेचना प्रचलित* की गयी। दौराने विवेचना उक्त अभियुक्तो का *चण्डीगढ़, राजस्थान व दिल्ली राज्य* में होना प्रकाश में आया ।

ऑनलाइन ठगी के मामलो में प्रकाश में आये *अभियुक्तो की गिरफ्तारी* हेतु जनपद स्तर पर *अ0उ0नि0 बुद्धि बल्ल्ब जोशी, थाना टनकपुर* के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु *चण्डीगढ़, राजस्थान व दिल्ली राज्य* भेजा गया ।

पुलिस टीम द्वारा *चण्डीगढ़, राजस्थान व दिल्ली राज्य* में जाकर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए सुरागरसी पतारसी करते हुए ऑनलाईन ठगी करने वाले *03 अभियुक्तो* को *गिरफ्तार करते हुए नोटिस तामील* कराये गया तथा घटना के समय प्रयोग किये गये *04 मोबाईल फोनो को जब्त* किया गया।

*अभियुक्तो का विवरणः-*

*कोतवाली चम्पावत*
*1- जितेन्द्र पुत्र अनिल कुमार,* निवासी म0न0 223, खसरा न0-14/17 गली न-09 नियर राधाकृष्ण मन्दिर चन्द्रविहार, वेस्ट संतनगर बुराजी उत्तरी दिल्ली । 1,75,000/रू0 की ऑनलाईन ठगी ।
*2- सहकुल खान पुत्र छोटेखान,* निवासी पृथ्वीपुरा, थाना मालाखेड़ा, जिला अलवर, राजस्थान । 90,000/रू0 की ऑनलाईन ठगी।

*थाना टनकपुर*
*3- मनवीर सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह,* निवासी मल्ला, तहसील जगरांव, थाना जगराव, जिला लुधियाना पंजाब हाल म0न0-03 लग्जरी विला सेक्टर 123, खरड़, जिला रोपड़ पंजाब । 1,88,600/रू0 की ऑनलाईन ठगी।

*बरामद मोबाईल-*
1-FIR NO- 22/2024, U/S- 420 IPC कोतवाली चम्पावत से सम्बन्धित अभियुक्त जितेन्द्र के कब्जे से घटना के वक्त प्रयोग 02 मोबाईल फोन।
2- FIR NO- 09/2024, U/S- 420 IPC कोतवाली से सम्बन्धित अभियुक्त सहकुल खान के कब्जे से घटना के वक्त प्रयोग 01 मोबाईल फोन।
3-FIR NO- 66/2024, U/S- 420 IPC थाना टनकपुर से सम्बन्धित अभियुक्त मनवीर सिंह के कब्जे से घटना के वक्त प्रयोग 01 मोबाईल फोन।

*पुलिस टीम-*
01- अ0उ0नि0 बुद्धि बल्लभ जोशी, थाना टनकपुर
02-हे0का0 खड़क सिंह थाना टनकपुर
03- कानि0 गिरिश भट्ट, सर्विलांस
04-कानि0 विनोद जोशी, सर्विलांस

*टेक्निकल टीम-*
01-म0उ0नि0 मीनाक्षी नौटियाल, प्रभारी साईबर सैल चम्पावत
02-हे0कानि0 बिहारीलाल, साईबर सैल टनकपुर
03-हे0कानि0 सद्दाम हुसैन, साईबर सैल चम्पावत
04-म0कानि0 रेनू खत्री, साईबर सैल टनकपुर
05-म0कानि0 आशा गोस्वामी, साईबर सैल चम्पावत

 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News