Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 20 जुलाई 2024 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 एवं 22 जुलाई को जनपद चंपावत अंतर्गत भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी

बिग न्यूज़ :- भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 20 जुलाई 2024 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 एवं 22 जुलाई को जनपद चंपावत अंतर्गत भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी

20 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 20 जुलाई 2024 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 एवं 22 जुलाई को जनपद चंपावत अंतर्गत भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है तथा जनपद में पूर्व में 5 से 8 जुलाई तक हुई वर्षा से भी अधिक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।
*मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रभारी जिलाधिकारी/ अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हेमंत कुमार वर्मा द्वारा आई0आर0एस प्रणाली में नामित सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये गए हैं*।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग,लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को मोटर मार्ग बाधित होने की दशा में सावधानी बरतते हुए तत्काल मोटर मार्गो को खुलवाने तथा जनपद के समस्त मोटर मार्गो में पर्याप्त संख्या में जेसीबी व पोकलैंड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि समस्त सम्बन्धित उपकरणों एवं सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को जनपद में अतिवृष्टि के दौरान नदी नालों का जल स्तर बढ़ाने की दशा में नदी नालों के किनारे निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समस्त स्वास्थ्य ईकाइयों को अलर्ट मोड में रखने तथा आवश्यक औषधियों तथा चिकित्सकों एवं अन्य मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून अवधि में किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी के मोबाइल फोन बंद न रहे। तथा जिला आपदा कंट्रोल रूम द्वारा संपर्क करने पर उनके द्वारा तत्काल रिस्पांस किया जाए।
इसमें किसी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा