Home » राष्ट्रीय » Big news :- करंट लगने से उत्तराखंड पुलिस के एएसआई सुरेश की हुई मौत, जूते सुखाते वक्त आए करंट की चपेट में

Big news :- करंट लगने से उत्तराखंड पुलिस के एएसआई सुरेश की हुई मौत, जूते सुखाते वक्त आए करंट की चपेट में

2 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) बिजली का करंट लगने से उत्तराखंड पुलिस के एएसआई की मौत हो गई। मामला उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाने का है। थाने में तैनात एडिशनल एसआई सुरेश पसबोला सुबह के वक्त अपने जूते सुखा रहे थे। इसी बीच वहां खड़े सोलर लाइट के पोल में दौड़े करंट की चपेट में आ गए। माना जा रहा है कि करंट बाथरूम के बाहर बिजली के पोल से फैला होगा। एएसआई को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे 2002 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे।

जानकारी के अनुसार आज दिनांक 02-07-2024 थाना पुलभट्टा मे तैनात अ0उ0नि0 सुरेश पसबोला जो थाना परिसर मे स्थित बैरक मे निवास करते थे प्रातः समय लगभग 08.15 बजे नित्यक्रम करने के पश्चात स्नान करते हेतु थाना परिसर मे स्थित टंकी के पास मौजूद थे एंव कपडे व जूते धुलाई के पश्चात जूतो के सुखाने हेतु पास मे स्थित दीवार पर रख रहे थे इसी दौरान उसी दीवार से सटे हुए लोहे का सोलर लाईट पोल लगा हुआ है जिस पर प्रकाश व्यवस्था हेतु मरकरी लाईट आदि लगायी गयी है बारिश होने के कारण उक्त पोल पर विधुत करन्ट फैल गया था एंव अ0उ0नि0 सुरेश पसबोला के पोल मे फैले करन्ट की चपेट मे आ जाने से घायल होने के कारण मौके पर गिर गये, मौके पर थाने मे नियुक्त हे0का0 अशरफ खान व का0 चारू पन्त द्वारा उक्त उ0नि0 को उठाने की कोशिश की गयी तो उन्हे भी करन्ट महसूश हुआ । मौके पर अन्य कर्मचारी गण हे0का0 212 धरमवीर सिह, हे0का0320 गोविन्द चन्द, का01308 दीपक विष्ट भी मौजूद आये। जिनके द्वारा लकडी की मदद से उनको करन्ट की चपेट से अलग कर उपचार हेतु मौके से उठाकर सरकारी वाहनUK07GA-4774 मे रखा गया।

थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बिष्ट, उ0नि0 धीरज वर्मा, मय चालक प्रवीण कुमार के सरकारी अस्पताल किच्छा को समय 08.20 बजे पर भेजा गया घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारी को भी अवगत कराया गया। समय 08.30 बजे सरकारी अस्पताल किच्छा पहुँचने पर चिकित्सको द्वारा अ0उ0नि0 सुरेश पसबोला को प्रथम उपचार दिया गया, अ0उ0नि0 के स्वास्थ्य मे कोई सुधार न पाने पर उन्हे तत्काल सरकारी अस्पताल किच्छा से एम्बुलेन्स की सहायता से गौतम अस्पताल लालपुर ले जाया गया जहाँ पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी किच्छा भी उपस्थित, मौके से ही अ0उ0नि0 सुरेश पसबोला के परिजनों को घटना क्रम की सूचना दी गयी। गौतम अस्पताल द्वारा अ0उ0नि0 सुरेश पसबोला को मृत घोषित किया गया, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । नाम व पता – सुरेश पसबोला पुत्र स्व पृथ्वीधर पसबोला निवासी- नैणी थाना पट्टी लंगूर पो0 बडके जिला पौडी उम्र-26-06-1982 भर्ती तिथि- 20-04-2002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा

बिग न्यूज़ :- मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित ग्रामीण मोटर मार्गों के रखरखाव की जिम्मेदारी तय करने हेतु लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण निर्माण विभाग ( RWD ) को सयुंक्त बैठक कर सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण के कार्य आवंटन से सम्बन्धित स्पष्ट मानदण्ड निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण से सम्बन्धित कार्यों का स्पष्ट सीमांकन करने के निर्देश दिए हैं।