Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- राज्य आंदोलनकारियों के हितों की लड़ाई को लेकर भगवान जोशी की अपील

बिग न्यूज़ :- राज्य आंदोलनकारियों के हितों की लड़ाई को लेकर भगवान जोशी की अपील

9 अगस्त 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) सम्मानित, ।उत्तराखण्ड के हजारों हजार चिन्हित एवं गैर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी साथियो जैसा कि आगामी 1 सितम्बर ,2 सितम्बर तथा 2 अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में शहीद हुए महान क्रांतिकारियों की पुण्यतिथि निकट भविष्य में आपके समक्ष आने जा रही है।।।जैसा कि पिछले 1 अगस्त से देहरादून स्थित शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारियों का तीन प्रमुख मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसका कुमाऊँ तथा गढ़वाल सहित समूचे उत्तराखण्ड में व्यापक असर पड़ रहा है तथा बड़ी तादात में आंदोलनकारी देहरादून शहीद स्मारक पहुँचकर अपनी सहभगिता दे रहे हैं व् धामी सरकार के झूठ का पर्दाफाश कर रहे हैं।इसी क्रम में 17 अगस्त को हल्द्वानी में भी कुमाऊं स्तरीय सम्मेलन राज्य आंदोलनकारियों द्वारा प्रमुख मांगों को लेकर आहूत किया जा रहा हैजिसके आयोजकों को सभी संघर्षसील आंदोलनकारी साधुवाद देना चाहते हैं तथा विनम्र आग्रह करना चाहते हैं कि17 अगस्त को आहूत सम्मेलन को केवल राज्य आंदोलनकारियों को समर्पित करते हुए उनकी तीन प्रमुख मांगों 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण ,चिन्हीकरण व् एक समान पेंशन पर ही केंद्रित रहे जिससे देहरादून शहीद स्मारक में चल रहे धरने प्रदर्शन को पर्याप्त बल मिल सके ।राज्य आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों का निस्तारण होने के पश्चात ही पलायन,मूल निवास व् भू कानून पर आगे ठोस रणनीति के तहत प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाने से उत्तराखण्ड की जनता के ज्वलन्त मुद्दों को अधिक तीव्र धार मिलेगी ।सुझाव पर विनम्र विचार करने की कृपा करें ।। ।। निवेदक। समस्त पीड़ित राज्य आंदोलनकारी उत्तराखण्ड ।जय भारत जय उत्तराखण्ड ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा