24 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )
*आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहें भाई बहन झुलसे, हुई मृत्यु*
खटीमा
आकाशीय बिजली गिरने से खटीमा के सेजना गांव में खेत में धान रोपाई कर रहे भाई बहन की झुलसने से मृत्यु हो गई,
आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले सुमित सिंह राणा उम्र 19वर्ष और सुहावनी राणा की 22वर्ष है, दोनो सैजना गांव मे अपने परिवार के साथ खेत मे धान रोपाई कर रहे थे, आकाशीय बिजली गिरने से दोनों हीं खेत मे गिर पड़े, आनन फानन मे दोनों को परिजन खटीमा सरकारी अस्पताल ले गए, जहाँ पर डॉक्टर परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।