14 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )
बाड़ पीड़ित के चेक वितरण के दोरान भाजपा और कांग्रेस में भिड़ंत,भाजपा नेता की तहरीर पर कांग्रेसी नेता पर मुकदमा दर्ज।
इधर कांग्रेसी नेता पर मुकदमा दर्ज होने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने विधायक भुवन कापड़ी और विधायक गोपाल सिंह राणा के नेतृत्व में घेरी कोतवाली।
कोतवाली में कांग्रेसी और पुलिस के बीच तीखी झड़प,कांग्रेसियों ने दी भाजपा के लोगो के खिलाफ तहरीर
खटीमा। गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेसी नेता समेत चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ड संख्या दो निवासी तारिक मलिक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 13 जुलाई को विगत दिनों क्षेत्र में आयी अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सहायता राशि के वितरण के लिए तहसील के कर्मी चैक बांटने के लिए वार्ड संख्या छह गौटिया में पहुंचे तो गौटिया निवासी कांग्रेस नेता राशिद अंसारी, परवेज, आमिर अंसारी, तारीक खान, व अन्य अपने राजनैतिक फायदे के लिए तहसील कर्मचारियों के साथ जाने लगे तो उसने उनसे कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे रही है। इसमें राजनीति क्यों कर रहें है। प्रशासन अपना काम कर रहा है, उनको अपना काम करने दो। इतने में चारों व्यक्ति उससे उलझ गये और गाली-गलौज करते हुए कहने लगे की बीच में हस्तक्षेप किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने इस मामले में वार्ड संख्या 6 गौटिया निवासी राशिद अंसारी, परवेज, आमिर अंसारी, तारिक खान के खिलाफ धारा 352, 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबर का बाक्स
खटीमा। कांग्रेस नेता राशिद अंसारी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर नौ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। तहरीर में कहा है कि राजस्व टीम द्वारा पिछले दिनों क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को सरकार की ओर से अहैतुक धनराशि के चैक वितरित किए जा रहे थे। वार्ड के कुछ लोगों द्वारा वार्डवासियों के साथ अभ्रदता की जा रही थी। वह लोग मात्र 34 लोगों को चैक मिलने की बात कहकर हंगामा करते हुए चैक वितरण का कार्य रूकवा दिया। वार्ड वासियों की सूचना पर वह मौके पहुंचा और लोगों का समझाने लगा। इस पर उक्त लोग आग बबूला हो गए और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बोले तेरे ऊपर झुठा मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवा देंगे। पीड़ित पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की।
खबर का बाक्स
खटीमा। कांगेस नेता समेत चार लोगों मुकदमा दर्ज होने से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं विधायक भुवन कापड़ी व नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचकर कोतवाल का घेराव किया। विधायक कापड़ी व राणा ने कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी से वार्ता करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही। इस दौरान उमेश सिंह राठौर बॉबी, असलम अंसारी, बाबूउद्दीन, शमीम, अरविंद कुमार, माधव चंद, नवीन जोशी, रमेश रौतेला, राजकिशोर सक्सेना, विनोद चंद, फिरोज अहमद, मान सिंह, दीपक मुडेला, नीरज कन्याल, दीपक चंद, नरेंद्र आर्य, रोहित गंगवार, गोपाल चंद, आसिफ अंसारी आदि मौजूद थे।