9 अक्टूबर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) शीतकालीन की शुरुआत में स्कूली बच्चों को जूते पाकर चेहरे खिल उठे भारत नेपाल सीमा से सटे मुख्यमंत्री धामी के ग्रह क्षेत्र खटीमा प्राथमिक विद्यालय द्वितीय व उच्च प्रथमिक विद्यालय खटीमा के छोटे बड़े बच्चो को वाणिज्य कर विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपक सामंत द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूली जूतों का वितरण किया गया इस अवसर खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाह,उच्च प्रथमिक विद्यालय के प्रधानचार्य सोबरन सिंह राणा,बीआरसी समन्वयक करुणेश कुमार,प्रधानाध्यापक राधे श्याम,अध्यापिका दीप्ति नेगी ने स्कूल में बच्चो को वितरण करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी दीपक सामंत का आभार जताया सामंत ने बताया कि क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद के समाज के सक्षम व्यक्तियों को आगे आकर मदद करनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि ठंड का मौसम शुरू हो गया क्षेत्र के सरकारी विधायलयो में नोनिहालों को ठंड से बचने के लिए जूतों की आवश्यकता होती है इसी प्रकार की पहल कर आगे भी मदद दी जाएगी।
सरकारी विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाह ने आभार जताते हुए वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी दीपक सामंत द्वारा की गई पहल की सराहना की है।