25 अक्टूबर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) खटीमा सुरई वन क्षेत्र में नियमो को ताक पर रख हजारों घन मीटर के कराए जा रहे लकड़ी कटान मामले में वन अधिकारी व कर्मियों पर हुई बड़ी कार्यवाही वन निगम को आवंटित लाटों के अनधिकृत पातन के मामले में डिप्टी रेंजर व वन दारोगा पर गाज गिरी है। दोनों के निलंबन से वन महकमे में हड़कंप मच गया इसकी पुष्टि डीएफओ ने की है। है। कुछ लोगों ने सुरई रेंज के बीट 50 (अ) में वन निगम को आवंटित लाटों का अनधिकृत पातन करने की शिकायत वन सुरई रेंज में वन निगम को आवंटित लाटों के अनधिकृत पातन का वनाधिकारी कार्यालय से संबद्ध मामला, डिप्टी रेंजर उप प्रभागीय की शिकायत मंत्री से की थी, जिसके बाद 17 अक्टूबर को वन संरक्षक डा. विनय भार्गव व डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने खटीमा पहुंचकर सुरई रेंज का निरीक्षण किया था। उन्होंने आवंटित लाटों के पातन
आदि को बारीकी से देखा था और डीएफओ बागड़ी ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को विस्तृत जांच भेज दी। हालांकि उस वक्त दोनों अधिकारियों ने अनियमितता मिलने जैसी कोई स्पष्ट बात नहीं
उच्चाधिकारियों ने सुरई रेंज के डिप्टी रेंजर सुंदर लाल वर्मा व वन दारोगा रामेश्वर दयाल वर्मा को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है, जिसके आदेश की बात लिए
कही थी और मामले को सामान्य बताते हुए शिकायत को गलत
ठहराया था। वहीं, अब सुरई रेंज के डिप्टी रेंजर व वन दारोगा के निलंबन के आदेश जारी हो गए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए
कापी उन्हें प्राप्त हो गई है। साथ ही डिप्टी रेंजर को उप प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रपुर कार्यालय से संबद्ध किया गया है।