Home » अंतराष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- डॉक्टर आरिफ ने लंदन से M.R.C.P.की डिग्री हांसिल करउत्तरखंड का नाम किया रोशन

बिग न्यूज़ :- डॉक्टर आरिफ ने लंदन से M.R.C.P.की डिग्री हांसिल करउत्तरखंड का नाम किया रोशन

1 जनवरी 2025 ( सीमान्त की आवाज़ ) उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के सीमन क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित डॉक्टर आरिफ खान ने मेंबर ऑफ रॉयल कॉलेज ऑफ़ फिजिशियन एमआरसीपी की डिग्री हासिल कर ली है जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उत्तराखंड का नाम डॉक्टर आरिफ ने रोशन किया है चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञ की विश्व स्तरीय डिग्री है और इसे हासिल करने के बाद विश्व के 80 देश में चिकित्सा प्रैक्टिस की जा सकती है खास बात यह है कि डॉक्टर आरिफ खान यह डिग्री प्राप्त करने वाले उत्तराखंड के पहले डॉक्टर हैं जो उत्तराखंड में प्रैक्टिस कर रहे हैं और वहीं के निवासी हैं डॉक्टर खान की इस उपलब्धि से खटीमा में उत्तराखंड के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उपलब्धि को खटीमा के नाम को देश-विदेश में पहचान दिलाने वाले बताया गया है एमआरपी की डिग्री ब्रिटेन के रॉयल कॉलेज आफ फिजिशियंस द्वारा दी जाती है इसे प्राप्त करने के लिए डॉक्टर को थ्योरी टेस्ट क्लीनिकल असेसमेंट साक्षात्कार वह प्रैक्टिकल जैसी कठिन परीक्षा से कई चरणों से गुजरना पड़त  डॉक्टर खान ने बताया की यह डिग्री हासिल करने के लिए न केवल व्यापक अध्ययन व्यावहारिक अनुभव और पैसे भर प्रतिबद्धता भी महत्वपूर्ण है मेरे मरीज ने मुझ पर जो भरोसा किया उसी से मुझे चिकित्सा विज्ञान में नई तकनीक और विधाओं को सीखने का अवसर दिया मैं अपने मरीज और पूरे खटीमा के लोगों को दिल से आभारी है बधाई देने वालो में व्यवसायी रियाज़ सलमानी,विनीत गुप्ता,व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल,व्यापार मंडल महामंत्री हिमांषु अग्रवाल,विक्रम अंजनी सिंह,डॉक्टर दीप्ति ,डॉ उमेश,डॉ सीमा सिंह,डॉ विवेक अग्रवाल,डॉ शिप्रा अग्रवाल,डॉ प्रेम खड़ायत,समेत क्षेत्र के सभी चिकित्सको ने उनको बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News