14 दिसम्बर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )खटीमा में लगातार बढ़ रही ठंड को लेकर प्रशासन की ओर से अलावा जलाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे राहगीरों, असहाय व आवागमन करने वाले अन्य लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है। इसके साथ ही जनपद के रैन बसेरों में रात्रि विश्राम के दौरान ठंड से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरण भी किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से खटीमा मे चौराहा, बस स्टेशन, गांधी और मुख्य बाजार में बीते 14 दिसंबर से अलाव जलाए जा रहे हैं। खटीमा तहसील में पीलीभीत रोड चौराहे, रोडवेज, टैक्सी स्टेंड,