Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज :- दो कारों की भिड़ंत में लगी कार में आग दो की मौत 6 लोग घायल

बिग न्यूज :- दो कारों की भिड़ंत में लगी कार में आग दो की मौत 6 लोग घायल

27 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) हल्द्वानी। नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी के प्रतापपुर क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना चोरगलिया-सितारगंज मार्ग पर उस समय हुई जब एक ऑटो और एक Hyundai i20 कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। विशेष रूप से i20 कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की शिनाख्त और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News