8 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) उत्तराखंड के पहाड़ी मैदानी इलाकों में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से खटीमा क्षेत्र में बाढ़ का सैलाब आने से सैंकड़ो घरों में घुसा बाढ़ का पानी नगर में आश्रम पद्धति स्कूल के पीछे घरों में पांच फुट पानी घुसने से घरेलू समेत अन्य सामान बह गया है। खटीमा मुख्य मार्ग पर नदियों की तरह पानी बहता नजर आ रहा है दुकानों में पानी घुसने से लोगो का लाखो का नुकसान होने की संभावना खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में ऐंठा,खकरा नाला उफान पर है लोहियाहेड रोड पर भारत गैस एजेंसी समेत राईस मिल,फ्लोर मिल में भी पानी घुसने से भारी नुकसान की संभावना जताई गई है लोगो का कहना है कि नगर पालिका प्रशासान द्वारा नगर के ऐंठा नाले की एवं खकरा तथा नगर की नालियों की समय से सफाई हुई होती तो इतना भराव नही होता नगर के विभिन्न वार्डो में बाढ़ आ गयी है यह बारिश का कहर पहली बार लोगो देख रहे है घरों को छोड़ लोग स्कूलों व धर्मशालाओं में रहने लगे है। आपदा प्रबंधन व स्थानीय प्रशासान बाढ़ पीड़ितों को किस तरह और मदद कर सकता है यह आने वाले समय ही बताएगा।
