Home » अंतराष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- यंहा मनाया सैनिकों ने धूमधाम से रेजिमेंट का स्थापना दिवस पढ़िए पूरा समाचार

बिग न्यूज़ :- यंहा मनाया सैनिकों ने धूमधाम से रेजिमेंट का स्थापना दिवस पढ़िए पूरा समाचार

2 जनवरी 2025 ( सीमान्त की आवाज़ )  भारत नेपाल सीमा से सटे तहसील खटीमा में 20 कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों ने अपनी यूनिट का 45 व स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
20 कुमाऊं के जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी पुराने समय में बिताए गए यादो को ताज किया, सर्वप्रथम वीर शहीदों को नमन और मोन के साथ श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद कुमाऊं रेजीमेंट के जवान कुमाऊनी गानों में थिरके।

इसमें सुधार मेजर रूद्र सिंह , सूबेदार टीके, सूबेदार हरेंद्र भट्ट, सूबेदार होशियार सिंह, संविधान नायक मुकेश,मोहन सिंह, सरदार मेजर हरिस सिंह धामी, नायक बलवीर सिंह, नायक लाल सिंह, नायक धन सिंह, नायक शंकर सिंह,, नायक किसन, आदि लोगों उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News