11 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ जनपद चम्पावत के लभौली क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट व अमवता किये जाने की घटना की उच्वस्तरीय जांब करा दोषियों के विच्द्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने विषयक ।
दिनांक 08.06.2024 को गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब जाने वाले श्रद्वालुओं के साथ जनपद चम्पावत के लौली. क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट किये जाने की घटना संज्ञान में आई है। सिख समाज रीठा साहिब गये धार्मिक यात्रियों के साथ हुई मारपीट की घटना से असहज महसूस कर रहा है। उत्तराखंड धार्मिक व पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है. ऐसे में इस प्रकार की घटनाओं से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। महोदय से अनुरोध है कि उक्त घटना की उच्चस्तरीय जांच करा दोषियों के विरुद्ध कडी कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे जिससे कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो ।
मामले में A.D.M.चम्पावत हेमंत वर्मा ने बताया कि थाना लोहाघाट,चम्पावत में मुकदमा दर्ज कर पुलिस की चार टीमो को गठित कर दिया है जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज्ञापन देने वालो में गुरवत सिंह,गुरुदयाल सिंह,पलविंदर सिंह ,बाबा श्याम सिंह रीठा साहिब,सुखवंत सिंह, पान सिंह समेत मौजूद थे