Home » राष्ट्रीय » बड़ी खबर–उत्तराखंड रोडवेज बस में महिला को बेहोश कर बस की लाइट बंद कार्यवाही फिर जो हुआ वो है काफी शर्मनाक

बड़ी खबर–उत्तराखंड रोडवेज बस में महिला को बेहोश कर बस की लाइट बंद कार्यवाही फिर जो हुआ वो है काफी शर्मनाक

Dehradun. उत्तराखंड रोडवेज की बस में एक शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि देहरादून कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला सहारनपुर के एक स्कूल में शिक्षिका है। 21 जून की सवेरे महिला देहरादून में अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली और देहरादून के आईएसबीटी बस अड्डे पर पहुंची।महिला की ओर से बताया गया है कि इसी दौरान महिला को एहसास हुआ कि कोई उनका पीछा कर रहा है, देहरादून आईएसबीटी में महिला के पति महिला को बस में बिठा कर चले गए और महिला भी सहारनपुर स्थित अपने स्कूल चली गई। इसके बाद स्कूल खत्म कर दोपहर के वक्त महिला सहारनपुर से देहरादून जाने वाली बस में बैठी।महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि बस में कंडक्टर ने उसे अपनी सीट में बिठा लिया, उसके बाद बस में दो व्यक्ति आए, एक व्यक्ति ने कंडक्टर को 500 का नोट दिया और कंडक्टर अपनी सीट से उठ गया। दोनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति कंडक्टर वाली जगह पर महिला के बगल में बैठ गया, जबकि दूसरा व्यक्ति उनकी सीट के पीछे बैठ गया।
इसके बाद बगल में बैठे व्यक्ति ने महिला के चेहरे पर एक स्प्रे किया जिससे महिला बेहोश हो गई, महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि जब उसे होश आया तो वह खिड़की के पास बैठी हुई थी और बगल में बैठे हुए व्यक्ति हैं उसकी नाक पर रुमाल से कुछ सुनाया जिससे वह और बेहोश हो गई।
इसके बाद जैसे ही बस देहरादून से पहले घाट काली टनल से पहले पहुंची तो उस व्यक्ति ने कंडक्टर से बस की लाइट बंद करवाने के लिए कहा कर्नल के अंदर जब अंधेरा हो गया तो व्यक्ति ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी चिल्लाने पर व्यक्ति ने महिला का हाथ पकड़ लिया इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है दूसरी ओर रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और इसमें रोडवेज के कंडक्टर की संलिप्तता सामने आने पर उस पर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में 64वीं राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई

11 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) *देहरादून मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में 64वीं