Home » अंतराष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- राजभवन कूच के दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से तीखी झड़प, करन माहरा हुए बेहोश

बिग न्यूज़ :- राजभवन कूच के दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से तीखी झड़प, करन माहरा हुए बेहोश

19 दिसम्बर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) गौतम अडानी-भाजपा गठजोड़ के भ्रष्टाचार तथा मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व मे विशाल प्रदर्शन के साथ कांग्रेसजनों ने राजभवन कूच किया। राजभवन कूच के दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से तीखी झड़प हुई। इसके साथ ही करन माहरा बेहोश हो गए।

 

कांग्रेस ने किया राजभवन कूच

कांग्रेस ने आज राजभवन कूच किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, एआईसीसी सचिव व सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी समेत तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

 

कूच के दौरान करन माहरा हुए बेहोश

कांग्रेस के कूच के दौरान पुलिस ने हाथी बड़कला बैरियर के पास उन्हें रोक लिया। इस दौरान कांग्रेसी पहले बैरियर पारकर अंतिम बैरियर तक पहुंचे इसके बाद उनकी पुलिस से तीखी झड़प हो गई। पुलिस ने बल प्रयोग कर कांग्रेसियों को वहां से हटाया। जब पुलिस कांग्रेसियों को हटा रही थी तो इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बेहोश हो गए। करीब पांच मिनट बाद उन्हें होश आया।

करन माहरा ने बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

करन माहरा ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में देशभर में महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार, हत्या और जघन्य अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। उत्तराखण्ड जैसे राज्य में औसतन प्रति माह एक बलात्कार और हत्या की घटना घटित हो रही है। दो वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड राज्य में हुए अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम अभी तक उजागर नहीं हो पाया है। राज्य में लगातार सामूहिक बलात्कार व हत्या की घटनाओं में सत्ताधारी दल के लोगों की संलिप्तता उजागर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News