1 अगस्त 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा के ग्राम बिरिया मझोला में हुए दिनेश चंद हत्या कांड खुलासे में पुलिस द्वारा परिजन महिला अवैध संबंध दर्शाए जाने से आक्रोशित मर्तक के परिजन समेत अन्य महिलाओं ने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए तहसील पहुंच तहसीलदार हिमांशु जोशी को निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग।
ज्ञापन में कहा है कि दो दिन पूर्व बिरिया मझोला में 35 वर्षीय दिनेश चंद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसका खुलासा पुलिस 24 घंटे के भीतर करने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें मर्तक के परिजन महिला से अवैध संबंध दर्शाया गया है जो सही नही है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ज्ञापन देने आए लोगो ने बताया कि हत्या पैसे के लेन देन को लेकर हुई जो नही बताया गया है इसकी निस्पक्ष जांच की मांग करते हुए पुलिस द्वारा दिनेश चंद हत्या कांड खुलासे पर सवालिया निशान खड़े किए है मामले में तहसीलदार ने ज्ञापन देने आई महिलाओं व मर्तक के भाई को निस्पक्ष जांच का अश्वासन भी दिया है