8 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) खटीमा प्रेस क्लब गठन को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजेश छाबड़ा के प्रतिष्ठान में क्षेत्र के पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार राज्य आंदोलनकारी हरिनारायण अग्रवाल को अध्यक्ष व हरीश मेहरा को महामंत्री चुना गया आयोजित बैठक की अध्यक्षता में विजय कुमार गुप्ता व संचालन कर रहे गोरखनाथ ने क्षेत्र की सभी पत्रकारों की हितो में समय समय पर आने वाली समस्या के निराकरण को लेकर चर्चा की गई एवं खटीमा में 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा प्रेस क्लब भवन की घोषणा पर जल्द प्रेस क्लब भवन स्थापित करने की बात को धरातल पर पूर्ण किया जाए।
आयोजित बैठक में संचालन कर्ता व वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश मौर्या,राजेश छाबड़ा,विजय गुप्ता,राजू मीताड़ी, अनीस,हीरा राजपूत,नवीन जोशी,अजय गुप्ता,वैभव अग्रवाल,वेभब गुप्ता,गगनदीप,सुनील,अशोक सरकार,भरत चुफाल,दीपक यादव,मुस्तकीन,हेम जोशी,मृदुल, नीरज कश्यप,अनुज शर्मा,वैभव अग्रवाल,समेत क्षेत्र के प्रत्यक्षित व अपरत्यक्षित सभी पत्रकार बैठक में मौजुद रहे आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिनारायण अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के पत्रकारों के हितों में सदैव कार्य कर उनकी होने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि क्षेत्र के कुछ पत्रकार साथी असद जावेद,धीरेन्द गौड़,खड़क सिंह गैंडा कृति रुमाल,मृदुल पांडेय,स्वतंत्रआज़ाद,करन सतवाल, बैठक में अपरिहाय कारणों से मौजूद नही हो पाए उनकी मौजूदगी पर जल्द अन्य खटीमा प्रेस क्लब के पदों का विस्तारीकरण कर सूबे के मुखिया लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा प्रेस क्लब के कार्यक्रम कर शपथ ग्रहण की प्रक्रिया को भी पूर्ण कर क्लब को और आगे ले जाने का कार्य गतिमान रहेगा।