Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- खटीमा के पूर्व सैनिक को डिजिटल अरेस्ट कर 14 लाख रुपये ठगे, पुलिस रिपोर्ट दर्ज की

बिग न्यूज़ :- खटीमा के पूर्व सैनिक को डिजिटल अरेस्ट कर 14 लाख रुपये ठगे, पुलिस रिपोर्ट दर्ज की

12 दिसंबर 2024 (सीमान्त की आवाज़) खटीमा। साइबर अपराधियों ने यहां के एक पूर्व सैनिक को डिजिटल अरेस्ट कर 14 लाख 39 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजीव नगर निवासी पूर्व सैनिक जगजीवन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि वह आरबीआई क्रेडिट कार्ड सेंटर से बोल रहा है। तुम्हारे नाम पर एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इश्यू हुआ है, जिससे 1,13,626 रुपये का भुगतान अवशेष है। उसने कॉल ट्रांसफर कर बताया कि यह रिपोर्ट हैदराबाद पुलिस स्टेशन से आई है। उसने अपना नाम आकाश बताया। उसने वीडियो कॉलिंग से बात कर बताया कि तुम्हारे नाम पर नरेश गोयल को कार्ड बेचकर 2,00,000 रुपये लिए गए हैं।

इस पर जगजीवन सिंह ने कहा कि उनके नाम से कोई क्रेडिट कार्ड इश्यू नहीं है और वह किसी नरेश गोयल को नहीं जानते हैं। इसके बाद उसने बताया कि तुम्हारे नाम पर अरेस्ट वारंट जारी हुआ है और तुम्हे दो घंटे के अंदर हैदराबाद थाने में रिपोर्ट करना है अन्यथा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह सुनकर वह घबरा गए। उसने फोन पर बताया कि यह बात किसी को नहीं बताना, नहीं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है। उसने कहा कि तुम्हारा अरेस्ट वारंट होल्ड रखने के लिए सिक्योरिटी मनी डिपोजिट कोर्ट को करना पड़ेगा। उसने बताया कि वह चीफ के पास जा रहा है। चीफ तुम्हें कुछ गाइडलाइन देंगे। इसके बाद उसने चीफ से बात करवाई। बताया कि तुम्हें या तो पुलिस स्टेशन रिपोर्ट करना पड़ेगा या वीडियो कॉलिंग पर ऑनलाइन स्टेटमेंट देना होगा। उन्होंने कहा कि वह ऑनलाइन स्टेटमेंट दे सकते हैं। वह यहां से हैदराबाद नहीं आ सकते।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन