14 जनवरी 2025 ( सीमान्त की आवाज़ ) खटीमा नगर के वरिष्ठ सर्राफा व्यापारी गुरुपद ज्वेलर्स के स्वामी सपन व उनके सुपुत्र विश्वजीत द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर मकर सक्रांति के पर्व पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर लोगो ने आनंद लिया और आयोजक द्वारा मकर सक्रांति पर्व की बधाई भी दी गयी गुरुपद ज्वेलर्स के स्वामी ने मकर संक्रांति का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता का संदेश देता है खिचड़ी पर्व। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर संगठन के सभी सदस्यों की सहभागिता रही है। युवाओं का इस पर्व से जुड़ना और सहयोग करना युवा पीढी में सनातन संस्कृति के प्रति नई दिशा प्रदान करेगी। इस अवसर पर गुरुपद ज्वेलर्स स्वामी सपन कुमार,विश्वजीत कुमार,पुनीत गोयल,केशव अग्रवाल,मनोज जोशी समेत गुरुपद ज्वेलर्स समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।