Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :-नेपाल केशीनो गए भारतीय युवक को बनाया गया बंधक उधारी न देने पर उसके साथी द्वारा ले जाकर बनवाया गया बंधक।

बिग न्यूज़ :-नेपाल केशीनो गए भारतीय युवक को बनाया गया बंधक उधारी न देने पर उसके साथी द्वारा ले जाकर बनवाया गया बंधक।

4 अक्टूबर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) पड़ोसी देश नेपाल में संचालित कैशिनो में सैंकड़ो लोगों के घर हुए बर्बाद उसके बाद भी बर्बादी का सिलसिला है जारी आखिर कब थमेगा यह सिलसिला सूत्रों के हवाले से  सीमान्त खटीमा के युवक के साथ घटी बड़ी घटना भारस्त नेपाल सीमा खटीमा अमाउं निवासी एक युवक को उसके साथियों द्वारा बहला फुसला ले जाकर बॉर्डर पार नेपाल में पंद्रह दिन पूर्व बंधक बनवाया दिया गया । सूत्रों की माने तो अमाउं निवासी युवक पंद्रह दिनों तक बंधक बने रहने के बाद फिल्मी स्टाइल में 4 अक्टूबर शुक्रवार अपनी जान बचाकर पैदल जंगलों जंगलों चलकर भागकर अपने घर पहुंच गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ने नेपाल कैसिनो में जुंआ खेलकर अमाउँ में अपनी बेशकीमती जगह को कौड़ियों के दामो में उसके साथियों द्वारा बेच दी गई है बची प्रॉपर्टी के लालच में उसके साथियों द्वारा युवक को करोड रुपयों का कर्जदार भी बना डाला है जिससे पीड़ित युवक बेहद परेशान है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अमाउँ निवासी युवक को नेपाल में सूदखोरों द्वारा रस्सी से बांधकर कई दिनों तक रखा गया था बंधक युवक ने अपनी सूझ बूझ से अपनी जान बचाई और उसके बाद अपने घर पहुंचा है।
आपको बताते चले कि हवाले के माध्यम से अरबो रुपये के लेन देन कैसिनो में होता है जिसमें कैसिनो जाने वाले भारतीयों को आसानी से कैसिनो पहुंचकर सरलता से जुंआ खेलने को पैसा प्राप्त हो जाता है बनबसा नेपाल बॉर्डर पर केशीनो जाने वालों को केशीनो तक पहुंचने के लिए एसएसबी चेक पोस्ट के पास कैशिनो के वाहनों की सुविधा भी उपलब्ध होती है।
मिली जानकारी के अनुसार कैशिनो में परोसे जाने वाली शराब भी जानलेवा होती है जिससे कैशिनो में जाने वाले भारतीयों की किडनी पर भी आने वाले समय मे सेहत पर असर डालेगी
सीमान्त खटीमा ,बनबसा,टनकपुर, हल्द्वानी,उत्तरप्रदेश के पीलीभीत,बरेली से सैंकड़ो की तादाद में नेपाल केशीनो जाने का सिलसिला जारी है इससे पूर्व में भी सैंकड़ो लोगो के घर उजड़ गए लेकिन बॉर्डर पर तैनात पुलिस व एसएसबी की नाक के नीचे यह तमाशा चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन