23 अगस्त 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) काठमांडू – तनाहुन के अनबुखैरेनी गांव पालिका-2 ऐनापहरा में आज हुई एक यात्री बस दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई है। पोखरा से काठमांडू की ओर आ रही एक भारतीय यात्री बस संख्या यूपी 53 एफटी 7623 के सड़क से करीब 200 मीटर नीचे मैरीस्यांगडी नदी में गिर जाने से 16 लोग घायल
हो गये.घायलों में से 16 को नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर से काठमांडू लाया गया है। नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के अनुसार, उनका इलाज महरागंज के यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक बस में चालक और सहचालक समेत 43 यात्री सवार थे.
तनाहुन के मुख्य जिला अधिकारी जनार्दन गौतम ने बताया कि अंबुखैरेनी अस्पताल में 15 महिलाओं और 11 पुरुषों सहित 26 लोगों की मौत हो गई और चितवन अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.