Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- पिथौरागढ टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 09 4 घंटे बन्द होने के बाद हुआ सुचारू , पूर्णागिरि मार्ग हुआ बन्द श्रद्धालु फंसे

बिग न्यूज़ :- पिथौरागढ टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 09 4 घंटे बन्द होने के बाद हुआ सुचारू , पूर्णागिरि मार्ग हुआ बन्द श्रद्धालु फंसे

7 अगस्त 2024  ( सीमान्त की आवाज़ )

चंपावत। रातभर हुई बारिश का असर चंपावत जिले की कई सड़कों पर हुआ। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 अगस्त को सुबह करीब पौने 3 घंटे बंद रहा। एनएच पर स्वांला और अमोड़ी के पास मलाबा आने से मार्ग बाधीत हुआ। अलबत्ता करीब 9 बजे एनएच खुल गया। पूर्णागिरि मार्ग पर भी 6 अगस्त शाम साढ़े 7 बजे से मलबा आने से आवाजाही बंद है। इस वजह से दर्शन के लिए गए श्रद्धालु फंसे हैं।

भारी बारिश से आए मलबे की वजह से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 अगस्त को सुबह 6.09 बजे से 8.55 बजे तक बंद रहा। इससे बड़ी संख्या में वाहनों में यात्री फंसे रहे। सबसे ज्यादा मलबा स्वांला के पास आया। इस मलबे को हटाने के बाद आवाजाही सुचारू हुई। वहीं चंपावत जिले में 4 अन्य सड़कें भी भारी बारिश की वजहा से बंद है। प्रशासन का कहना है कि सभी बंद सड़कों को खोले जाने की कवायद की जा रही है।

चंपावत जिले में बारिश का आकड़ाः चंपावतः 53, लोहाघाटः 18, पाटीः 21 व बनबसाः 123 मिलीमीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन

बिग न्यूज़ :- मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित ग्रामीण मोटर मार्गों के रखरखाव की जिम्मेदारी तय करने हेतु लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण निर्माण विभाग ( RWD ) को सयुंक्त बैठक कर सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण के कार्य आवंटन से सम्बन्धित स्पष्ट मानदण्ड निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण से सम्बन्धित कार्यों का स्पष्ट सीमांकन करने के निर्देश दिए हैं।