Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- पुलिस प्रशासान नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन 11 किलो 200 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

बिग न्यूज़ :- पुलिस प्रशासान नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन 11 किलो 200 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

14 नवम्बर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) चम्पावत उत्तराखंड

*नशामुक्त भारत अभियान के तहत श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशों के क्रम मे नशा तस्करो के विरुद्ध चम्पावत पुलिस की कमरतोड़ कार्यवाही जारी*

*बुड़म, थाना रीठा क्षेत्र अंतर्गत 11.200 किलोग्राम चरस के साथ 01 अन्तर्राज्यिय चरस तस्कर गिरफ्तार, 01 मोटर साइकिल सीज

कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष रीठासाहिब के नेतृत्व में वर्ष 2024 मे चरस तस्करी की अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी

अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत* के निर्देशानुसार तथा *पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर* के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में *मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही* करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

उक्त के क्रम में दिनांक 13.11.2024 को जनपद चंपावत के *थाना रीठा साहिब* क्षेत्र अंतर्गत *श्री कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष थाना रीठासाहिब* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *चौकी बुड़म क्षेत्र* अंतर्गत मोटर *साइकिल टैक्सी वाहन संख्या UK04TB-4226 अपाचे* मे *अभियुक्त साहिल नेहरा पुत्र शमशेर सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी H NO- 624 निन्दाना, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा के कब्जे से 11.200 किलोग्राम चरस* बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । घटना में सम्मिलित *01 अन्य अभियुक्त जो की मौके से भागने* में सफल रहा, की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
घटना में सम्मिलित हरियाणा के अन्य *02 लोग* जो कि साथ में आए थे और वाहन संख्या HR 46G 8997 से आगे-आगे रैंकी करते हुए जा रहे थे, भी भागने में सफल रहे। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
उपरोक्त संबंध में थाना रीठा साहिब में मुकदमा अपराध संख्या 22/2024 अंतर्गत धारा 8/20/ 29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम तीनों हरियाणा निवासी लोगों द्वारा हरियाणा राज्य से देवीधूरा आकर देवीधूरा निवासी 01 युवक से यह चरस खरीदी । देवीधूरा निवासी युवक द्वारा द्वारा यह चरस स्थानीय क्षेत्र के लोगों से कम दामों में खरीदकर ऊँचे दामों मे बेची जाती है। हमारे द्वारा पूर्व में भी तथा आज भी यह चरस उक्त व्यक्ति से खरीदी गयी। जिसे हम लोग हरियाणा राज्य में ले जाकर और ऊँचे दामों में बेचते है । आज दिनांक को भी यह चरस हमारे द्वारा उक्त युवक से खरीदकर ले जायी जा रही थी साथ ही भानू उपरोक्त द्वारा हमें पुलिस से बचाव वाले रास्तो से ले जाकर टनकपुर तक पहुचाने की योजना थी लेकिन पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।

 

*आपराधिक इतिहास-*
अभियुक्तगणों में से अभियुक्त 01 अभियुक्त थाना सुनरिया जिला रोहतक हरियाणा से एनडीपीएस के मामले में 3 साल जेल में रह चुका है । अन्य अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*कीमत-* बरामदा चरस की कीमत लगभग 11 लाख रुपये है।

 

*अभियुक्तगण -*
01- साहिल नेहरा पुत्र शमशेर सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी H NO- 624 निन्दाना, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा (गिरफ्तार)

*पुलिस टीम-*
01- श्री कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष रीठा साहिब
02-उ0नि0श्री तेज कुमार, थाना रीठा साहिब
03-मुख्य आरक्षी हरीश नाथ, रीठा साहिब
04-मुख्य आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद,रीठा साहिब
05- आरक्षी वीर सिंह,रीठा साहिब
06-आरक्षी मनोज कुमार ,रीठा साहिब

*नोट-* पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा भारी मात्रा में चरस बरामद करने वाली पुलिस टीम को 5000/रू0 नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गयी है।

मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय,चम्पावत।
दिनांक 14/11/2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा