Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज :पूर्णागिरी श्रद्धालुओं की चिकित्सा सेवा में लगा सीमांत सेवा फाउंडेशन

बिग न्यूज :पूर्णागिरी श्रद्धालुओं की चिकित्सा सेवा में लगा सीमांत सेवा फाउंडेशन

6 अप्रैल 2025 ( सीमांत की आवाज ) जनपद चंपावत के बनबसा भारत नेपाल सीमा पर सीमांत सेवा फाउंडेशन ने पूर्णागिरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन कर की जा रही निशुल्क सेवा

बनबसा में पहली बार सीमांत सेवा फाउंडेशन द्वारा पूर्णागिरी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था। यह शिविर पूर्णागिरी मेले की अवधि तक संचालित रहेगा और इसमें हजारों लोगों ने चिकित्सा लाभ उठाया। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने इस पहल की जमकर सराहना की।

शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं जैसे सामान्य जांच, दवाइयों का वितरण और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। सीमांत सेवा फाउंडेशन के इस प्रयास से न केवल तीर्थयात्रियों को राहत मिली, बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ावा मिला। एक श्रद्धालु ने कहा, “मेले के दौरान ऐसी सुविधा मिलना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है, इससे यात्रा और आसान हो गई।”

आयोजकों के अनुसार, यह शिविर मेले के अंत तक चलेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। इस पहल को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और अन्य संगठनों ने भी फाउंडेशन के कार्य की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा