Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- पूर्णागिरि मार्ग बारिश से उफनाया नाला श्रद्धालु फंसे

बिग न्यूज़ :- पूर्णागिरि मार्ग बारिश से उफनाया नाला श्रद्धालु फंसे

24 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )

टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर ककरालीगेट से ठुलीगाड़ के बीच नाले के उफनाने से बाधित रही आवाजाही

चंपावत/टनकपुर/मां पूर्णागिरि धाम। निर्माणाधीन टनकपुर- जौलजीबी सड़क पर दो स्थानों पर नालों के उफान पर आने से आवाजाही बंद रही। किरोड़ा से निकले इन नालों से डेढ़ घंटे तक वाहनों के आवागमन से लेकर आम राहगीरों की राह थमी रही। मां पूर्णागिरि धाम की तीर्थयात्रा पर भी इस दौरान असर पड़ा। चार दिन में दूसरी बार यह सड़क बंद रही।

24 जून को सुबह करीब 8.30 बजे बाटनागाड़ और थ्वालखेड़ा के पास के नालों के उफान पर आने से टनकपुर-जौलजीबी सड़क बंद हो गई। इससे टनकपुर से भैरव मंदिर रोड और निर्माणाधीन टीजे सड़क पर कलढुंगा, चूका तक की आवाजाही बाधित रही। डेढ़ घंटे बाद नाले का पानी कम हुआ। और फिर वाहनों सहित आम राहगीरों की आवाजाही शुरू हो सकी। सड़क बंद होने से पूर्णागिरि देवी दर्शन आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय ग्रामीण और अन्य लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। प्रभारी तहसीलदार जगदीश गिरी ने बताया कि नाले के उफान में आने पर लोगों को एहतियाती तौर पर रोक दिया गया। नाले का पानी कम होने के बाद दोनों तरफ इंतजार कर रहे वाहनों को आगे बढ़ाया गया। इससे पूर्व 21 जून को नाला उफान में आने से भी सवा घंटे से अधिक समय तक आवाजाही बाधित रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News