भारत नेपाल सीमा से सटे खटीमा सुरई वन क्षेत्र के बीहड़ जंगलों के बीच वर्षों पुराना आस्था का केंद्र भारामल समाधि मंदिर में 5 जनवरी 2024 को महंत गिरिराज व सेवादार की निर्मम हत्या कर घटना को अंजाम देने वाले एक माह से फरार थे इस बड़ी घटना मामले में कुमाऊँ रेंज के दो जनपदों की पुलिस की अलग अलग टीमो द्वारा हत्यारो की खोजबीन हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा था। पूरे मामले में तीसरे सेवादार नन्हे की दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितयों में हुई मौत ने क्षेत्र की पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए थे जिसमें पुलिस की तत्परता व धामी सरकार द्वारा अपराध मुक्त पर उत्तराखंड बनाने के मद्देनजर पुलिस को दोहरे हत्याकांड में शामिल हत्यारो को पकड़ने में सफलता हांथ लगी है।

बताया जा रहा है कि भारामल समाधि दोहरे हत्याकांड के अपराधी उत्तर प्रदेश जिले के पीलीभीत से पकड़े गए है हत्याकांड में शामिल अपराधी तीन अभियुक्तों को गिरफ्त में लेकर गहन पूंछतांछ जारी है यह भी बताया जा रहा है कि जनपद उधम सिंह नगर समेत कुमाऊँ रेंज के अधिकारी 3 से 4 बजे मामले की पुष्टि कर खुलासे की प्रेस वार्ता करेंगे।