Home » अंतराष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- खटीमा से 6 बड़ी आज की खबरें विस्तार से पढ़े

बिग न्यूज़ :- खटीमा से 6 बड़ी आज की खबरें विस्तार से पढ़े

15 जनवरी 2025 ( सीमान्त की आवाज़ ) 

1 – स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ वर्ष के मासूम की मौत

2 – खटीमा। उप जिला चिकित्सालय की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बी ने शारदा सागर व बंधा गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन

3-  खटीमा। मकर संक्राति के अवसर पर अग्रवाल महासभा द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया

4- खटीमा। पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

5- खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल की आयरा अल्वी गुजरात स्टेम क्विज 3.0 के फाइनल में पहुंची। स्कूल प्रबंधन ने आयरा की इस सफलता पर बधाई दी है।

6- चकरपुर। लालकोठी शारदा घाट में दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेला का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।

खटीमा। एक निजी स्कूल की बस की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
बुधवार को स्कूल की छूट्टी होने के बाद छिनकी स्थित एक नीजि स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने घर जा रही थी। उमरूकला विचई निवासी प्रदीप सिंह मेहता की पत्नी बबीता स्कूल बस के घर के पास पहुंचने पर अपने पुत्र मानिक मेहता को स्कूल बस लेने आई। इसी बीच प्रदीप का छोटा पुत्र डेढ़ वर्षीय तेजस मेहता भी मां के पीछे-पीछे आ गया। मां अपने बड़े पुत्र मानिक को बस से उतार कर घर ले गई। इसी दौरान बस चालक ने बस चला दी और मां के पीछे आया तेजस बस के पीछे पहिए की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस के आगे चले जाने के बाद हादसे का पता चला और चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गई। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने देर शाम शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक तेजस के पिता प्रदीप दिल्ली में नीजि कंपनी में नौकरी करते है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। मां व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

————————————
खटीमा। उप जिला चिकित्सालय की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बी ने शारदा सागर व बंधा गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। बुधवार को डॉ. शैलजा पाण्डे के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने आयोजित शिविर में 160 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच का दवा वितरित किया। शिविर में नर्सिग आफिसर निर्मला धामी ने ग्रामीणों के हिमोग्लोबिन जांच की। डॉ. पाण्डे ने ग्रामीणों को ठंड से बचने की सलाह दी। उन्हांने कहा कि क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड के कारण निमोनिया, सांस लेने में परेशानी हो सकती है। हृदय रोगियों को ठंड में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना चाहिये। उन्होंने ग्रामीणों को साफ-सफाई, स्वच्छ आहार, साफ पानी पीने, मास्क पहनने व बार-बार हाथ धोने की सलाह दी। इस दौरान आंगनबाडी कार्यकर्त्री आशा देवी, मीरा, गुरनाम कौर आदि मौजूद थे।
———————————–
खटीमा। मकर संक्राति के अवसर पर अग्रवाल महासभा द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। बुधवार को अग्रवाल महासभा की ओर नगर के मुख्य चौक पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अध्यक्ष शिवा गुप्ता, कमल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, रचित अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, संदीप सिंघल, दीपक गोयल, सुशांत अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, प्रवीण कंछल, विकास गोयल, अमित अग्रवाल, पुनित अग्रवाल आदि मौजूद थे।
समाचार फोटो सहित-15केटीएम03-नगर के मुख्य चौक पर खिचड़ी भोज का आयोजन करते अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी व सदस्य।
——————————-
खटीमा। पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र के दिशा निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर डॉ. उत्तम सिंह नेगी एवं क्षेत्राधिकारी विमल रावत के पर्यवेक्षण तथा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में विभिन्न न्यायालयों से निर्गत विभिन्न गिरफ्तारी अधिपत्र आदेशिकाओं के निष्पादन में लम्बे समय से स्वयं को छुपा रहे विभिन्न मामलों के तीन वारंटी जितेन्द्र सिंह, तौफीक निवासी वार्ड नंबर 4 गोटिया इस्लामनगर, मोहम्मद आमिर निवासी वार्ड नंबर 4 इस्लामनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान टीम में उपनिरीक्षक अनुराग सिंह, पंकज सिंह महर, आरक्षी किशोर कुमार, दीपक कुमार, ललित सिंह कन्याल, ईशाक मोहम्मद आदि मौजूद थे।
——————————
खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल की आयरा अल्वी गुजरात स्टेम क्विज 3.0 के फाइनल में पहुंची। स्कूल प्रबंधन ने आयरा की इस सफलता पर बधाई दी है।
गुजरात काउंसिल ऑन साइंस एण्ड टेक्नॉलोजी गवर्नमेन्ट ऑफ गुजरात द्वारा आयोजित गुजरात स्टेम क्विज 3.0 में विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा आयरा अल्वी ने 100 में 89 अंक प्राप्त कर उत्तराखण्ड राज्य में टॉप कर फाइनल में अपनी जगह बनायी है। 18 दिसम्बर 2024 को प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन करवाया गया था। प्रतियोगिता का परिणाम 14 जनवरी को घोषित किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल गुजरात साइंस सिटी अहमदाबाद में 31 जनवरी को दूरदर्शन चैनल पर अपराह्न 3 बजे से टेलीकास्ट होगा। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रबन्धिका सुरेन्दर कौर, प्रधानाचार्य आरिज अल्वी, उपप्रधानाचार्य एचसी पंत, आरपी पंत, वीरेन्दर सिंह, भूपेंद्र सिंह सौन, अभिषेक भटनागर, सुमित घोष, नवीन चंद आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

——————————–
चकरपुर। लालकोठी शारदा घाट में दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेला का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। बुधवार को लालकोठी स्थित शारदा नहर के तट में आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मेले में पड़ोसी देश नेपाल सहित आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने मेले का आनंद लिया। मेले के आखिरी दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों ने कुमाऊंनी लोकगीत व पंजाबी नृत्य कर लोगों का मनमोह लिया।
मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक भुवन कापड़ी ने क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति के धरोहर होते है। मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को संजोय रखने के लिए आगे आने की जरूरत है। कापड़ी ने कहा कि उत्तरायणी पर्व का धार्मिक के साथ सांस्कृतिक महत्व भी है जो लोगों को परस्पर जोड़ने का कार्य करता है। समिति अध्यक्ष भूपेन्द्र खोलिया ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को मेले के सफलता पूर्वक आयोजन पर सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। विधायक कापड़ी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विभिन्न विद्यालयां के बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोहर पांडेय व रमेश भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, रंदीप पोखरिया, मेला संयोजक राम सिंह जेठी, नवीन बोरा, बसंत बल्लभ जोशी, पूरन चंद्र जोशी, देवेंद्र कन्याल, मोहन प्रसाद मन्नू, सुधीर वर्मा, बलवीर खोलिया, गोपाल सिंह, सुरेश उप्रेती,मौजूद थे।

——————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News