9 फरवरी 2025 ( सीमान्त की आवाज़ ) खटीमा में अवैध मिट्टी खनन की समस्या गंभीर रूप धारण कर रही है। शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए माफिया द्वारा किए जा रहे अवैध खनन से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियां सड़कों पर बेखौफ दौड़ रही हैं, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।
खटीमा पीलीभीत मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है प्रशासनिक अवकाश का फायदा उठाकर मिट्टी खनन माफिया दिनदहाड़े बेख़ौफ़ होकर खुली ट्रेक्टर ट्रालियों में मिट्टी ढोने का काम धड़ल्ले से जारी है मिट्टी भरी ट्रेक्टर ट्रलिया स्थानीय पुलिस को सुविधा मुहैया कराकर सड़को पर नियमो को ताक पर रख सरपट ट्रलिया दौड़ रही है। लेकिन स्थानीय प्रशासान मौन बैठा है सड़को ओर नियमो की धज्जियां उड़ाकर दौड़ती ट्रेक्टर ट्रलिया मिट्टी से भरी हादसों को दावत देती नजर आ रही है।
विशेष रूप से खटीमा क्षेत्र में सुबह शाम हर समय बगैर अनुमति के प्रशासान के नाक के नीचे से अवैध मिट्टी खनन का खेल जारी है जिसके चलते सड़को ओर हादसों का खतरा बढ़ गया है।
पूर्व में खटीमा पीलीभीत मार्ग पर दर्जनों सड़क हादसों में लोगो की जान गंवानी पड़ी है उसके बाद स्थानीय लोगो ने शिकायत कर सड़को पर भारी वाहन व अवैध मिट्टी खनन करती ट्रेक्टर ट्रलियो के बारे में बरबली शिकायत दर्ज करायी है लेकिन उसके बावजूद भी पैसों के लालच में आकर स्थानीय प्रशासान से मिलीभगत से मिट्टी खनन का अवैध कार्य जारी है।
यह मामला न केवल कानून व्यवस्था का है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है।