9 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) अच्छा बनने के लिए धन की नही एक अच्छे मन की जरूरत होती है यह साबित कर दिखाया स्वर्णिका जैवेलर्स के M.D.नागेंद्र भट्ट जी ने खटीमा नगर में लगातार तीन दिनों भारी बरसात के चलते क्षेत्र के समस्त ग्रामीण इलाके समेत नगरीय क्षेत्र इस बार भीषण बाढ़ की चपेट में आने से सैंकड़ो परिवारों को खटीमा स्वर्णिका ज्वेलर्स के स्वामी नागेंद्र भट्ट द्वारा क्षेत्र में सैंकड़ो परिवारों को खाद्य सामग्री उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य किया है।
