Home » अंतराष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग 09 मलवा आने घंटो बंद रही आवाजाही

बिग न्यूज़ :- टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग 09 मलवा आने घंटो बंद रही आवाजाही

24 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )

चंपावत से 51 किलोमीटर दूर सूखीढांग में आया मलबा, सोमवार सुबह चंपावत जिले के अधिकांश हिस्सों में हो रही बारिश

चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 24 जून को डेढ़ घंटे से अधिक पहिये जाम रहे। मलबा आने से सड़क बंद होने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इसके चलते यात्रियों को दुश्वारी झेलनी पड़ी।

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत से 51 किलोमीटर दूर सूखीढांग पर मलबा आ गया। सोमवार सुबह 7.33 बजे आए मलबे से डेढ़ घंटे से अधिक समय तक सड़क पर आवाजाही ठप रही। टनकपुर से चंपावत और पहाड़ी क्षेत्रों तथा पहाड़ से मैदान को जाने वाले लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा । मशीनों के जरिए मलबा हटाकर सुबह 9.06 बजे एनएच को आवाजाही के लिए सुचारू किया जा सका। वहीं बीते 24 घंटों में लोहाघाट में 6 मिलीमीटर बारिश हुई है। सोमवार सुबह जिले के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश रही।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News