10 अक्टूबर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )
जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में राज्य कर विभाग ने कर चोरी के मामले में तीन भरे समान से वाहनों को सीज किया है। यह कार्रवाई हाल ही में हुई एक जांच के दौरान की गई, जिसमें यह पाया गया कि इन वाहनों के माध्यम से भारी मात्रा में कर चोरी की जा रही थी।
खटीमा कर विभाग की टीम ने ट्रांसपोर्ट द्वारा की जा रही कर चोरी में दो ट्रक एक डीसीएम को पकड़ कर बड़ी कार्यवाई की है कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर हेमलता शुक्ला व असिसिस्टेंट कमिश्नर के निर्देशन पर 6 अक्टूबर रविवार को कर विभाग की सचल टीम को लेकर मिली सूचना के अनुसार कर चोरी करने वाले ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामान से भरे ट्रकों को कब्जे में लेकर एक बड़ी कार्यवाही जारी है।
विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया है दिल्ली,बरेली से भारी मात्रा में सामान धड़ल्ले से आता है जिसमें ट्रांसपोर्ट द्वारा लाखो रुपये की राजस्व चोरी की जाती है सूचना पर टनकपुर गर्ग ट्रांसपोर्ट, सचिन खंडेलवाल ट्रांसपोर्ट,आदर्श कार्गो ट्रांसपोर्ट द्वारा कर चोरी का मामला सामने आया है डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि चार से पांच दिनों से पकड़े गये ट्रकों में लदे सामान का भौतिक सत्यापन एवं मूल्यांकन किया जा रहा है विभाग द्वारा मूल्यांकन के आधार पर राजस्व वसूलने के काम कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
आपको बताते चले कि जनपद के खटीमा समेत अन्य तहसीलों स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनियों द्वारा लाखो रुपये की टेक्स की चोरी कर राज्य सरकार को चुना लगाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है अब आखिर कब खटीमा ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर विभाग कार्यवाई अमल में लाएगा।
सीमान्त क्षेत्र खटीमा से दिल्ली चलने वाली बसों में प्रतिदिन टेक्स की चोरी कर लाखो रुपये का सामान खरीदने व बेचने का कार्य धड़ल्ले से जारी है।
विभाग ने बताया कि इन वाहनों से आवश्यक कागजात की अनुपस्थिति के कारण कार्रवाई की गई। ऐसे मामलों में कर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि राज्य के राजस्व को सुरक्षित किया जा सके। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे मामलों की सूचना दें ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके।