Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- मामूली विवाद में टैक्सी चालक की चाकू गोदकर हत्या : पुलिस जुटी हत्यारे की तलाश में, तीन संदिग्धों की तलाश

बिग न्यूज़ :- मामूली विवाद में टैक्सी चालक की चाकू गोदकर हत्या : पुलिस जुटी हत्यारे की तलाश में, तीन संदिग्धों की तलाश

27 दिसम्बर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) टनकपुर ( चम्पावत )। दो लोगों में किसी बात को लेकर आपसी विवाद के चलते हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम पीलीभीत चुंगी के करीब दो लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अज्ञात व्यक्ति ने अधेड़ के सीने में चाकू घोंप दिया। हादसे में अधेड़ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रख दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को देर शाम वार्ड संख्या पांच, निकट रोडवेज वर्कशॉप निवासी नरेंद्र मिश्रा (41) पुत्र व्यास मिश्रा की पीलीभीत चुंगी के पास किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ कहा सुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि व्यक्ति ने नरेंद्र के सीने में चाकू मार दिया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर नौनीहाल सिंह ने बताया कि अधेड़ की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। अधेड़ के सीने में चाकू का निशान लगा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की स्पष्ट वजह का पता चल पाएगा। मृतक नरेंद्र टनकपुर से पिथौरागढ़ टैक्सी वाहन चलाता था। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि अधेड़ की मौत हुई है। परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या के मामले में पुलिस टीम संदिग्धों हरीश भट्ट निवासी मनिहार गोठ, आकाश पाटनी निवासी ककराली गेट और धर्मेंद्र कुमार निवासी टनकपुर की तलाश कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन