13 दिसंबर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) खटीमा डिग्री कॉलेज रोड पर सवारी लेकर जा रहा टुक टुक खराब सड़क के चलते पलटा जिसमें बैठी सवारी हुई चोटिल राहगीरों ने बैठी सवारियों को सहारा देकर उठाया स्थानीय लोगो ने बताया कि कॉलेज रोड पर सड़क निर्माण के बाद कुछ नालियां खुली हुई है जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं सामने आती है।
वार्डवासियों ने बताया कि स्कूल जाने वाले छात्र छात्रओं को खराब सड़क व सड़क के बीच मे खुली नालियों के होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसमें ओवरस्पीड बाईक दौड़ती है और हमेशा दुर्घटनाओं का डर बना रहता है।