Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :-दो युवकों की पानी में डूबने से हुई मौत

बिग न्यूज़ :-दो युवकों की पानी में डूबने से हुई मौत

8 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) खटीमा। खटीमा के ग्राम हल्दी के दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई अचानक की घटना से क्षेत्र में हाहाकार मच गया और लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े
मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र में हुए जलभराव में ग्राम हल्दी के दो युवकों की पीड़ित परिवार की मदद के दौरान ग्राम हल्दी घेरा निवासी प्रिंस कुमार पुत्र राम कृपाल आयु 18 व सन्नी पुत्र धर्मेंद्र कुमार आयु 20 की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया और ग्रामीण घटना की तरफ दौड़ गई। ह्रदय विदारक घटना की सूचना खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी राजस्व टीम तथा एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू के दौरान दोनों युवको के शव पानी से बरामद किये।अचानक की घटना से ग्रामीण सदमें में वहीं घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक सन्नी तीन भाइयों सबसे छोटा उधर प्रिंस भी तीन भाइयों से छोटा था। खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने मौक़े पर पहुंचकर मृतकों को सांत्वना दी। इधर दोनों शवों पंचनामा भरकर खटीमा पोस्टमार्टम भेज दिया गया। मौके पर खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी कानूनगो राजकुमार चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट एसडीआरएफ नैनीताल एसआई मनोज रावत एएसआई लाल सिंह नितेश चंदन सिंह अमन कुमार महेंद्र भंडारी रोहित परिहार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा