Home » अंतराष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :-दो युवकों की पानी में डूबने से हुई मौत

बिग न्यूज़ :-दो युवकों की पानी में डूबने से हुई मौत

8 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) खटीमा। खटीमा के ग्राम हल्दी के दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई अचानक की घटना से क्षेत्र में हाहाकार मच गया और लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े
मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र में हुए जलभराव में ग्राम हल्दी के दो युवकों की पीड़ित परिवार की मदद के दौरान ग्राम हल्दी घेरा निवासी प्रिंस कुमार पुत्र राम कृपाल आयु 18 व सन्नी पुत्र धर्मेंद्र कुमार आयु 20 की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया और ग्रामीण घटना की तरफ दौड़ गई। ह्रदय विदारक घटना की सूचना खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी राजस्व टीम तथा एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू के दौरान दोनों युवको के शव पानी से बरामद किये।अचानक की घटना से ग्रामीण सदमें में वहीं घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक सन्नी तीन भाइयों सबसे छोटा उधर प्रिंस भी तीन भाइयों से छोटा था। खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने मौक़े पर पहुंचकर मृतकों को सांत्वना दी। इधर दोनों शवों पंचनामा भरकर खटीमा पोस्टमार्टम भेज दिया गया। मौके पर खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी कानूनगो राजकुमार चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट एसडीआरएफ नैनीताल एसआई मनोज रावत एएसआई लाल सिंह नितेश चंदन सिंह अमन कुमार महेंद्र भंडारी रोहित परिहार मौजूद थे।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

उत्तराखण्ड:- मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आईटी कन्सलटेन्सी कम्पनी तथा चारधाम यात्रा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स की मदद से फूलप्रूफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए*

बिग न्यूज़ :-मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रदेशभर में 4 अक्टूबर से अगले 15 दिन तक अभियान चलाकर असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत गर्भवती महिलाओं, निर्माण स्थलों में काम करने वाली गर्भवती महिला श्रमिकों व घरेलू नौकरों के रूप में कार्यरत तथा शहरी मलिन बस्तियों में निवासरत गर्भवती महिलाओं का प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए हैं। सीएस श्रीमती रतूडी ने निर्धारित समयसीमा के भीतर असंगठित क्षेत्र में कार्यरत विशेषरूप से कम आय वर्ग की सभी गर्भवती महिलाओं की पीएमएमवीवाई की शत् प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।