Home » राष्ट्रीय » BHOPAL एमपी बीजेपी में बड़ी हलचल , अमित शाह ने अचानक मंगलवार को भोपाल पहुंचने का कार्यक्रम भेजा, चार घण्टे करेंगे बैठक

BHOPAL एमपी बीजेपी में बड़ी हलचल , अमित शाह ने अचानक मंगलवार को भोपाल पहुंचने का कार्यक्रम भेजा, चार घण्टे करेंगे बैठक

शिवराज और वीडी शर्मा बैठक के लिए होमवर्क करने में जुटे






BHOPAL एमपी बीजेपी में बड़ी हलचल , अमित शाह ने अचानक मंगलवार को भोपाल पहुंचने का कार्यक्रम भेजा, चार घण्टे करेंगे बैठक
शिवराज और वीडी शर्मा बैठक के लिए होमवर्क करने

भोपाल । जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है बीजेपी में चुनावी सक्रियता और हलचल बढ़ती जा रही है। चुनावी सर्वे में बीजेपी के पिछड़ने की खबरों ने पार्टी हाईकमान को भी बेचैन और चिंतित कर दिया। मंगलवार की शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल पहुंचकर चार घण्टे बिताने और मैराथन बैठक का अचानक आये प्रोग्राम को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। 
चार घण्टे भोपाल में रुकेंगे
बीजेपी सूत्रों के अनुसार मप्र भाजपा नेताओं के बीच समन्वय बैठक करने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 11 जुलाई मंगलवार को शाम 7 बजे भोपाल आ रहे हैं। वे रात 11 बजे दिल्ली वापस लौट जाएंगे। इस सूचना के आते ही बीजेपी में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने फीडबैक देने के लिए अनेक बैठकें कीं। 
शाह – कैलाश की भी मुलाकात 
इस बीच आज एक और बड़ा घटनाक्रम हुआ। लंबे समय से पार्टी में हासिए पर चल रहे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज दिल्ली में अचानक अमित शाह से मुलाकात हुई । इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया पर अपना फोटो शेयर करते हुई दी । हालांकि बैठक में क्या बात हुई इसका उन्होंने कोई ब्यौरा नही दिया। इससे पहले प्रदेश में चुनावो के लिए प्रभावी बनाये गए वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कल ही इंदौर पहुंचकर विजयवर्गीय से भेंट की थी तो बदलते सियासी समीकरणों की चर्चा चल निकली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा