Home » राष्ट्रीय » बालिका इंटर कॉलेज खटीमा में करियर काउंसलिंग का आयोजन

बालिका इंटर कॉलेज खटीमा में करियर काउंसलिंग का आयोजन

राजकीय बालिका इंटर कालेज खटीमा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत करियर काउंसिलिंग का आयोजन जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड के तत्वाधान में केंद्र पोषित योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत मेरा सपना मेरा भविष्य के अंतर्गत करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 200 छात्राओं की करियर काउंसिलिंग कर उन्हें भविष्य के लिए रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही
कार्यक्रम का सुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना कुमारी द्वारा किया गया । तत्पश्चात सभी वक्ताओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा गमले देकर सम्मानित किया गया ।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने छात्राओं को प्रशासनिक सेवा में विभिन्न अवसरों के बारे में बताया और सिविल सेवा ,मेडिकल , सेवाओं में जाने के लिए उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे जीवन के जो भी लक्ष्य हैं उन्हें पाने में बाधाएं और समस्याएं आती हैं। यदि समस्या की जगह समाधान पर ध्यान दिया जाए तो समस्या को बेहतर तरीके से और जल्दी समाप्त किया जा सकता है और लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। साथ ही स्वरोजगार के बारे में भी जानकारी दी गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री संगम सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवाओं व अन्य क्षेत्र में केरियर बनाने हेतु एवं करियर के अवसरों, तैयारी में आने वाली बाधाओं और उनके समाधान के साथ की। उन्होंने छात्राओं को कैरियर के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हमें अपने कैरियर के प्रति सजग होना चाहिए। हम कुछ भी तभी बन सकते हैं जब हम बनना चाहते हैं। आईटीआई से श्री नवीन कुमार भट्ट ने आईटीआई के क्षेत्र में इन्ट्रूमेंट डिजाइनिंग पर प्रकाश डालते हुए आईटीआई के क्षेत्र में संभाावनाओं पर प्रकाश डाला। श्री विद्या मौर्य ने पाॅलीटेक्निक में प्रवेश और संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही बालिकाओं को बैग भी वितरित किए गए।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मीना कुमारी, महिला एवं बाल विकास , मिशन शक्ति से श्री किशन सिंह मेहरा, सुपरवाईजर रीना यादव,विद्यावती, इण्टर काॅलेेज की शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा

Big news :- राज्य में प्रतिमाह 100 यूनिट तक विद्युत खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी धामी सरकार। उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए यह मानक 200 यूनिट तक रहेगा। यह सुविधा 01 किलोवाट तक विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी। इस योजना का लाभ लगभग 11 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने जन्म दिवस के अवसर पर मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को अनेक सौगात दी।